Join Us On WhatsApp
BISTRO57

ऑस्ट्रेलिया से पहले साउथ अफ्रीका में भारतीय टीम का मुकाबला, 4 मैचों की होगी टी20 सीरीज

Before Australia, Indian team will compete in South Africa,

भारत और न्यूजीलैंड के बीच जिस तरह का मुकाबला देखने के लिए मिला, उसके बाद क्रिकेट फैंस को काफी मायूसी हासिल हुई. भारतीय खिलाड़ियों की करारी हार के बाद अब ऑस्ट्रेलिया में होने वाले मुकाबले पर फैंस की नजरें टिकी हुई है. लेकिन, ऑस्ट्रेलिया से पहले टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के दौरे पर है, जहां दोनों देश के टीमों के बीच 4 मैचों की टी20 सीरीज खेली जायेगी. भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में साउथ अफ्रीका को ही हराकर खिताब जीता था. टेस्ट में भारत का प्रदर्शन भले ही लचर रहा है लेकिन, टी20 में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम विस्फोटक फॉर्म में है.

मैच की बात करें तो, भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज की शुरुआथ 8 नवंबर से होगी. सीरीज का पहला मुकाबला डरबन के किंग्समीड मैदान पर खेला जाएगा. इस मैच की शुरुआत भारतीय समय अनुसार रात 8 बजकर 30 मिनट पर होगी. सीरीज के दूसरे मैच के लिए दोनों ही टीमें गकबेर्हा पहुंचेगी. यह मुकाबला 10 नवंबर को होगा. इसके बाद 13 और 15 नवंबर को सेंचुरियन और जोहानिसबर्ग में मुकाबले खेले जाएंगे. वहीं, हर नई सीरीज शुरू होने से पहले फैंस को दिमाग में यही सवाल होता है कि इसके मुकाबला कहां देखें ? तो हम आपको बता दें कि, साउथ अफ्रीका और भारत के टी20 सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा ऐप पर होगी. यानी इस सीरीज के मैच आप फ्री में देख सकते हैं. 

वहीं, टीवी पर मैच स्पोर्ट्स 18 के चैनल पर आएंगे. भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार विशाक, आवेश खान, यश दयाल शामिल हैं. तो वहीं, साउथ अफ्रीका की टीम में एडेन मार्कराम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएट्जी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, पैट्रिक क्रुगर, केशव महाराज, डेविड मिलर, मिहलाली मपोंगवाना, नकाबा पीटर, रयान रिकेलटन, एंडिल सिमलेन, लूथो सिपाम्ला, ट्रिस्टन स्टब्स शामिल हैं. खैर, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी टीम इंडिया का पूरा फोकस बना हुआ है.   

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp