Join Us On WhatsApp
BISTRO57

विधानसभा चुनाव से पहले पटना वासियों को मिलेगी मेट्रो की सुविधा, PM करेंगे शुभारम्भ..

Before the assembly elections, Patna residents will get metr

Patna :- विधानसभा चुनाव से पहले राजधानी पटना के लोगों को मेट्रो की सुविधा मिलने लगेगी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के दिन पटना में मेट्रो की शुरुआत करेंगे. इसके लिए जोर-जोर से तैयारी की जा रही है.
मिली जानकारी के अनुसार पटना में सबसे पहले मलाही पकड़ी से पाटलिपुत्र बस टर्मिनल के बीच पहली मेट्रो ट्रेन की शुरुआत होगी। प्रधानमंत्री खुद इस सेवा की शुरुआत करेंगे.शुरुआत में मेट्रो में तीन कोच होंगे। एक बार में 150 लोग बैठ सकेंगे। जरूरत पड़ने पर कोच की संख्या 8 तक बढ़ाई जा सकती है। मेट्रो का किराया 10 से 60 रुपए तक होगा। कम दूरी के लिए ज्यादा किराया और लंबी दूरी के लिए कम किराया का नियम होगा। सरकार जल्द ही किराया निर्धारण समिति की सिफारिशों के आधार पर अंतिम रुप से किराया तय कर देगी.

 बताते चलें कि पटना में लगभग 19,500 करोड़ रुपए से मेट्रो बन रही है। इसमें दो कॉरिडोर हैं। पहला, ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर 16.94 किमी का है। दूसरा नॉर्थ साउथ 14.45 किमी का है। कुल मिलाकर 34.39 किमी में मेट्रो चलेगी। पहले चरण में 26 स्टेशन बन रहे हैं। इनमें 13 स्टेशन जमीन के नीचे और 13 जमीन के ऊपर बन रहे हैं। 6 स्टेशनों पर ट्रैक बिछाने का काम लगभग पूरा हो गया है।
मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली मेट्रो की तरह ही पटना मेट्रो के लोगों को सुविधा मिलेगी। कोच में एयर कंडीशनिंग, CCTV, वाई-फाई और चार्जिंग पॉइंट्स होंगे। स्टेशनों पर फूड कोर्ट, शॉपिंग एरिया और पार्किंग भी होगी। मोबाइल ऐप से रूट देखने और टिकट बुक करने की सुविधा भी मिलेगी।

 बिहार के मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा ने संबंध में बताया कि  पहला मेट्रो कोच महाराष्ट्र से अगले महीने पटना पहुंचेगा, तो दूसरी कोच बेंगलुरु में बन रही है, उसे भी जल्दी ही लाया जाएगा.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp