Join Us On WhatsApp
BISTRO57

चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने से पहले PM शहबाज शरीफ का बड़ा बयान खूब हो रहा वायरल....

Before the start of Champions Trophy, PM Shahbaz Sharif's bi

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरूआत जल्द ही होने वाली है, जिसको लेकर कई तरह की गतिविधियां देखने के लिए मिल रही है. 19 तारीख से शुरू होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान में होना है लेकिन भारत अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगा. चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच भी 23 फरवरी को दुबई में मुकाबला होना है, जिस पर तमाम क्रिकेट फैंस की नजरें टिकी हुई है. वहीं, इस महामुकाबले को लेकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने बड़ा बयान दिया है, जो कि काफी तेजी से वायरल हो रहा है.शहबाज शरीफ ने कहा कि, मोहम्मद रिजवान की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम का लक्ष्य सिर्फ चैम्पियंस ट्रॉफी जीतना ही नहीं है, बल्कि 23 फरवरी को दुबई में भारत को हराना भी है. पाकिस्तानी टीम ने भारत को हराकर साल 2017 में चैम्पियंस ट्रॉफी अपने नाम किया था. शहबाज शरीफ ने कहा कि, 'हमारी टीम बहुत अच्छी है और उसने हाल के दिनों में अच्छा प्रदर्शन किया है. लेकिन अब असली चुनौती न केवल चैम्पियंस ट्रॉफी जीतना है, बल्कि दुबई में होने वाले आगामी मैच में अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत को हराना भी है. पूरा देश उनके पीछे खड़ा है.'शहबाज शरीफ ने यह भी कहा कि, पाकिस्तान के लिए 29 साल बाद किसी आईसीसी प्रतियोगिता की मेजबानी करना एक बड़ा अवसर होगा. पाकिस्तान ने इससे पहले साल 1996 में भारत और श्रीलंका के साथ मिलकर वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी की थी. शरीफ कहते हैं, 'यह पाकिस्तान के लिए बड़ा अवसर है. हम लगभग 29 वर्षों के बाद किसी बड़े आईसीसी आयोजन की मेजबानी कर रहे हैं. मुझे पूरा विश्वास है कि हमारी टीम आगामी चैम्पियंस ट्रॉफी में देश को गौरवान्वित करना जारी रखेगी.'
बता दें कि, चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम को ग्रुप-ए में रखा गया है जिसमें पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश भी है. भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश से खेलेगी. फिर उसे 23 फरवरी को पाकिस्तानी टीम से भिड़ना होगा. भारतीय टीम अपना आखिरी ग्रुप मैच 2 मार्च को न्यूजीलैंड से खेलेगी. चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का मौजूदा चरण 19 फरवरी से 9 मार्च तक खेला जाना है. चैम्पियंस ट्रॉफी के ये सभी 15 मुकाबले 4 वेन्यू पर खेले जाएंगे. इसमें 3 वेन्यू पाकिस्तान में होंगे, जबकि एक वेन्यू दुबई रहेगा. अगर, भारतीय टीम क्वालिफाई करती है, तो फाइनल भी दुबई में होगा. वरना खिताबी मुकाबला 9 मार्च को लाहौर में खेला जाएगा.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp