Join Us On WhatsApp
BISTRO57

भोजपुरी सिनेमा के 'फ़ैमिली स्टार' जय यादव ने रचा इतिहास, 2024 में दीं सबसे ज़्यादा ब्लॉकबस्टर फ़िल्में...

Bhojpuri Star Jay Yadav

भोजपुरी सिनेमा जगत में 'फ़ैमिली स्टार' के नाम से मशहूर जय यादव ने 2024 को अपनी अदाकारी और फ़ैमिली-ओरिएंटेड फ़िल्मों के लिए यादगार बना दिया। इस साल जय यादव ने ऐसा रिकॉर्ड बनाया है, जिसे तोड़ पाना बेहद मुश्किल होगा। उन्होंने एक के बाद एक ऐसी फ़िल्में दीं, जो न केवल टीआरपी चार्ट्स में शीर्ष पर रहीं, बल्कि दर्शकों, खासतौर पर महिलाओं, के दिलों पर राज करती रहीं। दर्शकों ने उनकी अदाकारी को खूब सराहा और प्यार दिया। उनकी फिल्मों में ख़ास बात ये रही कि उन्हें हर तरह के किरदार को निभाने का अवसर मिला, जहाँ उन्होंने दर्शकों के साथ – साथ फिल्म क्रिटिक्स की भी वाहवाही बटोरी।

  

2024 में जय यादव की धमाकेदार फ़िल्में

जय यादव ने साल 2024 की शुरुआत फ़िल्म "बड़की बहू छोटकी बहू" से की, जिसने टेलीविजन पर पिछले कई सालों के रिकॉर्ड तोड़ दिए। उनकी यह पहली दर्शकों की पसंद बनकर उभरी। इसके बाद उनकी अन्य फ़िल्में "ननद भौजाई," "चटोरी बहू," "हमार बड़की माई," "बिंदु," "झगड़ा ग़ोतींन गोतींन के," और "सास कमाल बहू धमाल" भी ब्लॉकबस्टर रहीं। इन फ़िल्मों की खासियत यह रही कि ये पूरी तरह से पारिवारिक थीं। जय यादव ने अपनी अभिनय प्रतिभा से न केवल दर्शकों को हंसाया, रुलाया और भावनात्मक रूप से जोड़ा, बल्कि यह भी साबित किया कि फ़ैमिली-ओरिएंटेड सिनेमा का भविष्य उज्ज्वल है।

टीवी पर नंबर 1, महिलाओं में खास क्रेज

2024 में जय यादव की सभी फ़िल्मों ने टेलीविजन पर टीआरपी और जीआरपी के मामले में बड़े-बड़े रिकॉर्ड तोड़े। यही वजह है कि अब भोजपुरी सिनेमा के सभी प्रमुख चैनल्स और प्रोडक्शन हाउस उनके साथ काम करने को उत्सुक हैं। जय यादव का नाम महिलाओं के बीच खासा लोकप्रिय है। उनकी फ़िल्में हर वर्ग और हर उम्र के दर्शकों को पसंद आती हैं। यही कारण है कि उन्हें 'फ़ैमिली स्टार' का खिताब मिला है। जय यादव की फिल्मों ने ये बता दिया कि कांसेप्ट और कहानी दमदार ही तो फिल्म दर्शकों के बीच खूब पसंद की जाती है।  

2025 में भी मचाएंगे धमाल

जय यादव ने अपने प्रशंसकों को भरोसा दिलाया है कि 2025 में भी वे एक से बढ़कर एक फ़ैमिली-ओरिएंटेड फ़िल्में लेकर आएंगे। उनकी आगामी फ़िल्मों को लेकर दर्शकों में पहले से ही उत्साह है। जय यादव को 2025 के लिए शुभकामनाएं, और उम्मीद है कि वे भोजपुरी सिनेमा को और ऊंचाइयों तक ले जाएंगे।

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp