Join Us On WhatsApp
BISTRO57

उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार का बड़ा फैसला, औरंगजेबपुर समेत कई शहरों का नाम बदला..

Big decision of Pushkar Singh Dhami government of Uttarakhan

Desk:- नाम बदलने के अभियान को आगे बढ़ाते हुए  उत्तराखंड कि भाजपा सरकार ने ईद के दिन राज्य के कई शहरों का नाम बदल दिया है. मुस्लिम राजा एवं अन्य से संबंधित नाम को हिंदू एवं कई महापुरुषों के नाम पर किया गया है. औरंगजेब पर का नाम बदलकर शिवाजी नगर किया गया है.

 नाम बदलने के प्रस्ताव की घोषणा करते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि  जनभावना एवं भारतीय संस्कृति और विरासत के अनुरूप उनकी सरकार ने कई शहरों का नाम बदलने का फैसला किया है. विभिन्न स्थानों के नाम में परिवर्तन आगे भी जन भावना और भारतीय संस्कृति और विरासत के अनुरूप होते रहेंगे. इससे लोग भारतीय संस्कृति और इसके संरक्षण में योगदान देने वाले महापुरुषों से प्रेरणा ले सके.

बताते चलें कि उत्तराखंड सरकार ने हरिद्वार के औरंगजेबपुर का नाम बदलकर शिवाजी नगर, गाजीवाली का नाम आर्य नगर, चांदपुर का नाम ज्योतिबा फुले नगर, मोहम्मदपुर जाट का नाम मोहनपुर जाट, खानपुर कुर्सली का नाम अंबेडकर नगर, इंद्रिशपुर का नाम नंदपुर, खानपुर का नाम श्री कृष्ण पुर और अकबरपुर फजलपुर का नाम विजयनगर रखने का फैसला किया है. 


देहरादून जिले में, मियानवाला का नाम बदलकर रामजी वाला, पीरवाला का नाम केशरी नगर, चांदपुर खुर्द का नाम पृथ्वीराज नगर और अब्दुल्ला नगर का नाम दक्ष नगर रखा जाएगा. नैनीताल जिले में, नवाबी रोड का नाम बदलकर अटल मार्ग और पंचक्की से आईटीआई तक की सड़क का नाम गुरु गोलवलकर मार्ग रखा जाएगा. उधम सिंह नगर में, सुल्तानपुर पट्टी नगर परिषद का नाम बदलकर कौशल्या पुरी रखा जाएगा.

जिन नगरों और शहरों के नाम को बदल गया है उसकी सूची इस प्रकार है..


bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp