अमेरिका के लॉस एंजिलिस में ओलंपिक गेम्स का आयोजन किया जाएगा. साल 2028 में ओलंपिक गेम्स की शुरूआत होगी. लेकिन, इससे पहले मुक्केबाजों के लिए बड़ा फैसला ले लिया गया है, जिसके बाद उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है. दरअसल, मुक्केबाजों के लिए बड़ी खुशखबरी आ गई है. एलए28 गेम्स में मुक्केबाजी को शामिल कर लिया गया है. इंटरनेशनल ओलंपिक कमिटी यानी आईओसी के कार्यकारी बोर्ड ने मंगलवार से शुरू हो रहे 144वें सत्र से पहले इसे मंजूरी दे दी. आईओसी ने पिछले महीने विश्व मुक्केबाजी को अस्थायी मान्यता दे दी थी, जिससे अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (आईबीए) को दरकिनार करके नयी नियामक ईकाई को अधिकार सौंपे.
बता दें कि, आगामी समर ओलंपिक खेलों में क्रिकेट को पहले ही शामिल किया जा चुका है. ऐसे में इस बार भारत के पदकों की संख्या बढ़ सकती है. आईओसी के 18 से 21 मार्च तक चलने वाले सत्र में थॉमस बाक की जगह नए अध्यक्ष का भी चुनाव किया जाएगा. इसके साथ ही लॉस एंजिलिस ओलंपिक गेम्स 2028 में मुक्केबाजी को शामिल करने के कार्यकारी बोर्ड के फैसले को मंजूरी भी मिलेगी. इधर, बाक ने कार्यकारी बोर्ड की बैठक के बाद कहा कि, "फरवरी में विश्व मुक्केबाजी को अस्थायी मान्यता मिलने के बाद हम यह फैसला लेने की स्थिति में थे. सत्र में इसे मंजूरी के लिए रखा जाएगा और मुझे यकीन है कि इसे मंजूरी मिल जाएगी. इसके बाद दुनिया भर के मुक्केबाज लॉस एंजिलिस ओलंपिक खेल सकेंगे. अगर उनके राष्ट्रीय महासंघ को विश्व मुक्केबाजी से मान्यता मिली हुई है."
बता दें कि, आईओसी की देखरेख में टोक्यो ओलंपिक 2020 और पेरिस ओलंपिक 2024 की मुक्केबाजी स्पर्धायें हुई थीं. लंबे समय से चले आ रहे संचालन संबंधी मसलों और मुकाबलों की निष्पक्षता पर सवाल उठने के बाद 2023 में आईबीए की मान्यता रद्द कर दी गई थी. विश्व मुक्केबाजी के अध्यक्ष बोरिस वान डेर वोर्स्ट ने इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि, "यह ओलंपिक मुक्केबाजी के लिए काफी अहम फैसला है और ओलंपिक कार्यक्रम में खेल को बहाल करने के करीब ले जाने वाला है. मैं आईओसी के कार्यकारी बोर्ड को धन्यवाद देता हूं."