Join Us On WhatsApp
BISTRO57

ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या से जुड़ी बड़ी खबर, घरेलू क्रिकेट में की वापसी

Big news related to all-rounder player Hardik Pandya, return

भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या से जुड़ी बड़ी खबर आ गई है. दरअसल, पिछले करीब 8 सालों से घरेलू क्रिकेट से हार्दिक पांड्या दूरी बनाए हुए थे. लेकिन, अब वे घरेलू क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं और खबर आ गई है कि, उन्होंने इस साल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024-25 में दमदार पारी खेलने का मन बना लिया है. जानकारी के मुताबिक, हार्दिक पांड्या बड़ौदा टीम की ओर से खेलेंगे. यह टूर्नामेंट 23 नवंबर से शुरू होगा, जो आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से ठीक पहले हो रहा है. 

याद दिला दें कि, हार्दिक ने आखिरी बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जनवरी 2016 में खेली थी, जब बड़ौदा ने उत्तर प्रदेश के खिलाफ फाइनल खेला था. इसके बाद उन्होंने भारत के लिए टी20 डेब्यू किया और फिर कभी इस टूर्नामेंट में नहीं खेले. इस बीच बता दें कि, इस बार बड़ौदा की कप्तानी हार्दिक पांड्या के बड़े भाई क्रुणाल पांड्या के हाथों में होगी. क्रुणाल ने पिछले सीजन में बड़ौदा को फाइनल तक पहुंचाया था, लेकिन टीम पंजाब से 20 रन से हार गई थी. हार्दिक की टीम में वापसी से बड़ौदा की ताकत बढ़ेगी. 

हाल ही में हार्दिक ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया था, जहां उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से टीम की 3-1 की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. उनकी फॉर्म सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बड़ौदा को बड़ा फायदा दिला सकती है. टीम के चयन को लेकर एक सूत्र की माने तो, "आमतौर पर बड़ौदा की टीम 18 खिलाड़ियों की घोषणा करती है, लेकिन इस बार 17 खिलाड़ियों को चुना गया था. अब हार्दिक को भी टीम में शामिल कर लिया गया है." 

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp