Join Us On WhatsApp
BISTRO57

IPL शुरू होने से पहले क्रिकेट फैंस को बड़ा ऑफर, ऐसे फ्री में देख पायेंगे मुकाबले

Big offer for cricket fans before IPL starts, this is how yo

22 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल के 18वें सीजन से पहले क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी आ गई है. दरअसल, रिलायंस इंडस्ट्रीज यानी अंबानी परिवार की कंपनी ने बेहद ही शानदार ऑफर लाया है. जानकारी के मुताबिक, जियो सिम के उपभोक्ता अब यदि 299 रुपये या उससे अधिक का रिचार्ज करवाते हैं तो IPL 2025 का पूरा सीजन फ्री में देख पाएंगे. दूसरे शब्दों में कहा जाए तो, जियो ने 90 दिन का फ्री सब्स्क्रिप्शन लॉन्च किया है. बता दें कि आईपीएल का अगला सीजन 22 मार्च-25 मई तक चलेगा. इस टूर्नामेंट के कुल 74 मैच 13 शहरों में खेले जाएंगे, वहीं ओपनिंग सेरेमनी को कोलकाता होस्ट करेगा.

एक हिंदी न्यूज चैनल की माने तो, जियो ने 2 प्लान जारी किए हैं. पुराने उपभोक्ता अगर अब से लेकर 31 मार्च के बीच 299 रुपये या उससे अधिक रिचार्ज करवाते हैं, तो वे लोग ऑफर का फायदा ले पाएंगे. वहीं, जो लोग 31 मार्च तक नई जियो सिम लेते हैं और कम से कम 299 का रिचार्ज करवाते हैं तो उन्हें भी 90 दिन का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा. इसके साथ ही कंपनी की ओर से जारी हुए एक आधिकारिक स्टेटमेंट में बताया गया कि जियो उपभोक्ताओं को 'जियोहॉटस्टार' का 90 दिन का फ्री सब्स्क्रिप्शन मिलेगा. आप चाहे मैच टीवी पर देख रहे हों या मोबाइल पर, पिक्चर क्वालिटी 4K होने का दावा किया गया है.

वहीं, कंपनी ने यह भी बताया कि, यह ऑफर केवल 17 मार्च-31 मार्च तक उपलब्ध रहेगा. बता दें कि, मुकेश अंबानी की कंपनी ने जियो फाइबर/एयर फाइबर के लिए भी 50-दिन के फ्री कनेक्शन का एलान किया है. जो भी नया प्लान खरीदेगा, वह 22 मार्च से एक्टिव कर दिया जाएगा, इसी दिन KKR vs RCB मैच से आईपीएल 2025 सीजन की शुरुआत होनी है. चूंकि आईपीएल का सीजन करीब 2 महीने तक चलेगा, इसलिए सीजन समाप्त होने के एक महीने बाद तक भी उपभोक्ता फ्री सब्स्क्रिप्शन प्लान का लुत्फ उठा पाएंगे.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp