Join Us On WhatsApp
BISTRO57

दर्शकों के बीच बिग बॉस मचा रहा धमाल, दिग्विजय राठी के लिए सोशल मीडिया पर उठी आवाज

Bigg Boss is making waves among the audience, voice raised o

बिग बॉस का 18वां सीजन बेहद धाकड़ अंदाज में चल रहा और दर्शकों को काफी ज्यादा एंटरटेन भी कर रहा है. हर रोज नए एंगल सामने आ रहे हैं, जो दर्शकों को काफी ज्यादा पसंद भी आ रहे हैं. फिलहाल की बात की जाए तो, दिग्विजय सिंह राठी सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. दरअसल, उन पर 'चुगली गैंग' मेंबर्स यानी ईशा सिंह, अविनाश मिश्रा, विवियन डीसेनाके अलावा रजत दलाल हावी हो गए. किसी ने उनका कॉलर पकड़ लिया तो कोई उन्हें मारने के लिए दौड़ा. लेकिन, इन सबके बीच इंटरनेट पर उनके जयकारे लगने लगे. 

वहीं, लोगों ने दिग्विजय की तारीफ की और बाकियों की जमकर आलोचना की. एक बिस्कुट वाले टास्क के बाद भड़की चिंगारी ने कब आग जैसा रौद्र रूप ले लिया. पता ही नहीं चला. दिग्विजय सिंह राठी की कुछ बातों को ईशा ने किस तरह से लिया और कैसे वह बात इतनी बढ़ी की लोग फिजिकल हो गए. हालांकि पूरे झगड़े में दिग्विजय एक तरफ थे और सामने था आधा घर. लोगों ने विवियन और दिग्विजय के इंस्टा फैन फॉलोइंग का स्क्रीनशॉट शेयर कर रहा कि 12 साल और 1.5 साल में दोनों के बीच कितना बड़ा अंतर है. 

जहां दिग्विजय के 1.7 मिलियन हैं वहीं विवियन के 1.4 मिलियन फॉलोवर्स हैं. सोशल मीडिया के जरिये कुछ लोगों ने ये भी कहा कि, दिग्विजय सिंह राठी को ऐसे टारगेट किया गया जैसे गौतम गुलाटी को किया गया था. सिद्धार्थ को उनके सीजन में बिलकुल निशाना नहीं बनाया गया था. वह वन मैन आर्मी थे. हालांकि, दिग्विजय को सपोर्ट करने के लिए करणवीर मेहरा की भी खूब तारीफ हो रही है.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp