Join Us On WhatsApp
BISTRO57

विजय हजारे ट्रॉफी में बिहार क्रिकेट टीम ने दिल्ली को हराया, मिल रही बधाइयां..

Bihar cricket team defeated Delhi in Vijay Hazare Trophy, ge

Patna - बिहार क्रिकेट टीम ने हैदराबाद में बेहतर प्रदर्शन किया है और दिल्ली को हराकर शानदार जीत दर्ज की है, उसके बाद टीम को लगातार बधाई और शुभकामनाएं मिल रही हैं.

 दरअसल विजय हजारे ट्रॉफी के अंतर्गत खेले गए रोमांचक मुकाबले में बिहार ने दिल्ली को 17 रनों से हराकर जीत हासिल की। यह मुकाबला तेलंगाना के  राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम हैदराबाद में खेला गया. इस मैच पर बारिश का भी असर रहा जिसकी वजह से VJD मेथड का सहारा लिया गया। मैच को 42 ओवरों का कर दिया गया।


 बिहार क्रिकेट एसोसिएशन से जुड़े अभिषेक तिवारी ने बताया कि बिहार की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 42 ओवर का मैच खेलते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 210 रन बनाए। टीम की ओर से राघवेंद्र प्रताप ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 48 गेंदों में 52 रन बनाए, जिसमें 2 छक्के और 4 चौके शामिल थे। वहीं, विपिन सौरभ ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से सिर्फ 16 गेंदों में 37 रन बनाए। उनकी इस तेजतर्रार पारी में 4 छक्के और 2 चौके शामिल थे। वहीं दूसरी छोर से वैभव का एक अलग ही रूप देखने को मिला। वैभव सूर्यवंशी इस मैच में कुछ खास स्कोर तो नहीं कर पाए लेकिन विकेट पर डटे रहे और अपना धैर्य का परिचय दिया है। जिसके बदौलत बिहार एक सम्मान जनक स्कोर कर मुकाबले को और रोमांचक बना दिया। 


वहीं बारिश के कारण दिल्ली को VJD मेथड के तहत 36 ओवर में 192 रनों का लक्ष्य दिया गया, पर दिल्ली की टीम 24 ओवर में 5 विकेट पर सिर्फ 109 रन ही बना सकी।  जिसके बाद ख़राब मौसम को देखते हुए VJD मेथड लागु कर मैच का परिणाम घोषित कर दिया गया। दिल्ली की ओर से हिम्मत सिंह, अनुज रावत, आयुष भदोनी, नवदीप सैनी, ऋतिक शौकीन और यश धूल जैसे अनुभवी खिलाड़ी शामिल थे, जो आईपीएल में भी अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुके हैं।

 इस मैच में बिहार के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और दिल्ली के किसी भी बल्लेबाज को ज्यादा देर तक टिकने का मौका नहीं दिया। सूरज कश्यप और राघवेंद्र प्रताप ने 2-2 विकेट चटकाए, जबकि हिमांशु सिंह ने 1 विकेट लिया। गेंदबाजों के इस प्रदर्शन ने मैच को पूरी तरह से बिहार के पक्ष में मोड़ दिया। 


 खराब मौसम के बावजूद, बिहार ने अपने प्रदर्शन से यह साबित कर दिया कि टीम में जीतने का जज्बा और क्षमता दोनों हैं। VJD मेथड के अनुसार विजेता घोषित होने के साथ ही बिहार ने विजय हजारे ट्रॉफी में अपनी स्थिति को मजबूत कर लिया है। इस जीत ने बिहार की टीम को टूर्नामेंट में एक नई ऊर्जा दी है और उनके आत्मविश्वास को भी बढ़ाया है।बिहार की इस जीत ने टीम के उत्कृष्ट सामूहिक प्रदर्शन को दर्शाया। बल्लेबाजों और गेंदबाजों के संयुक्त प्रयास से यह सफलता हासिल हुई। यह जीत आने वाले मैचों के लिए बिहार के लिए प्रेरणा का काम करेगी और टीम को आगे बढ़ने में मदद करेगी। 


बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश तिवारी समेत अन्य पदाधिकारी ने सभी खिलाड़ियों को इस जीत की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.


bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp