Join Us On WhatsApp
BISTRO57

बिहार की बेटियों ने लॉन बॉल में बिखेरा जलवा, स्वर्ण पदक जीतकर 25 साल का इंतजार किया खत्म

Bihar's daughters shine in lawn ball, end 25 years of wait b

बिहार की बेटियों ने फिर से यह साबित कर दिया है कि वह किसी से भी कम नहीं हैं. साल 2000 में बिहार से झारखंड अलग होने के बाद राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में बिहार के लिए 25 वर्षों से चला आ रहा गोल्ड का सूखा खत्म हो गया है. बिहार की बेटियों ने लॉन बॉल में महिला ट्रिपल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर 25 साल के इंतजार को खत्म किया है. 25 साल बाद बिहार के लिए बेटियों ने स्वर्ण पदक जीता है, इससे बिहार के सभी खिलाड़ी काफी उत्साहित हैं.
दरअसल, उत्तराखंड में चल रही 38वीं राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता 2025 के 12वें दिन शनिवार को बिहार की महिला टीम ने लॉन बॉल में स्वर्ण पदक जीता है. बिहार की महिला टीम ने बड़े अंतर से पिछड़ने के बाद शानदार रिकवरी करते हुए बंगाल को हराकर स्वर्ण पदक जीता है.

बता दें कि, बिहार की लॉन बॉल की ट्रिपल महिला स्पर्धा में खशबू कुमारी, निकहत खातून और पायल प्रीति से सुसज्जित टीम ने कांटे की टक्कर के फाइनल में पश्चिम बंगाल को 15-14 से पराजित किया. दिल की धड़कन रोक देने वाले मैच में एक समय बिहार 1-11 से पिछड़ रहा था लेकिन बिहार की बेटियों ने अपने शानदार और जानदार खेल से ना केवल इस अंतर को कम कर स्कोर 11-11 करने में सफलता प्राप्त की, उसके बाद एक एक अंक की लड़ाई लड़ कर मैच को अपने पाले में कर लिया.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp