Join Us On WhatsApp
BISTRO57

बिहार के पहले खेल विश्वविद्यालय को मिल गया पहला कुलपति, जानें..

Bihar's first sports university got its first vice chancello

Patna - बिहार के प्रथम खेल विश्वविद्यालय को प्रथम कुलपति मिल गया है. बिहार सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा( IAS ) के रिटायर्ड  अधिकारी शिशिर कुमार सिन्हा को राजगीर स्थित बिहार के प्रथम खेल विश्वविद्यालय का प्रथम कुलपति नियुक्त किया है. इसको लेकर खेल विभाग द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है.

 बताते चलें कि 1982 बैच के IAS अधिकारी शिशिर कुमार सिन्हा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खास माने जाते हैं. वे राज्य में विकास आयुक्त का पद संभाल चुके हैं. उन्हें बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष की भी जिम्मेदारी मिली थी.


बताते चलें कि इस खेल विश्वविद्यालय का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कुछ दिन पहले ही किया था. विश्वविद्यालय के सुचारू रूप से संचालित होने के बाद बिहार में खेल  की गतिविधियां बढ़ने की संभावना जताई जा रही है, जिससे बिहार के युवाओं को सबसे ज्यादा फायदा होगा. अभी राजगीर में ही 11 नवंबर से एशियाई महिला हॉकी चैंपियनशिप की शुरुआत हो रही है. इस आयोजन से पहले सरकार ने राज्य के प्रथम खेल विश्वविद्यालय के लिए स्थाई कुलपति की नियुक्ति की है.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp