Join Us On WhatsApp
BISTRO57

पाकिस्तान की गोलीबारी में बिहार का बेटा शहीद,जानें डिटेल..

Bihar's son martyred in Pakistan's firing, know the details.

BREAKING:- सीजफायर का उल्लंघन करते हुए पाकिस्तान सेना ने LOC और अंतरराष्ट्रीय नियंत्रण रेखा पर जबरदस्त फायरिंग की, इसमें BSF  का सबइंस्पेक्टर और बिहार का बेटा मोहम्मद इम्तियाज़ शहीद हो गया है.

मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान की गोलीबारी में बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया. सात अन्य जवान घायल हो गए.यह घटना आर एस पुरा सेक्टर में हुई. शहीद जवान मोहम्मद इम्तियाज  बिहार के सारण जिले के गड़खा थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव का रहनेवाला है.

BSF के जम्मू फ्रंटियर ने सोशल मीडिया X पर एक पोस्ट में कहा, "हम बीएसएफ के बहादुर उप-निरीक्षक मोहम्मद इम्तियाज द्वारा 10 मई, 2025 को आर एस पुरा क्षेत्र, जिला जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा पार से गोलीबारी के दौरान राष्ट्र की सेवा में दिए गए सर्वोच्च बलिदान को सलाम करते हैं."बीएसएफ महानिदेशक और सभी रैंक के अधिकारी उनके परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं.

 मोहम्मद इम्तियाज के शहीद होने की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया है परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई. आज शाम तक मोहम्मद इम्तियाज के डेड बॉडी के आने की संभावना है.

 शहीद होने की सूचना के बाद कई राजनेताओं ने शोक जताया है.

 नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट करके लिखा - "जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर देश की सुरक्षा के लिए शहादत देने वाले छपरा, बिहार के रहने वाले BSF के बहादुर सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज साहब की वीरता और बलिदान पर सलाम एवं कोटिशः नमन. देशवासी सदैव उनके शौर्य, पराक्रम, साहस, बलिदान और देशप्रेम को नमन करता रहेगा.  



bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp