Join Us On WhatsApp
BISTRO57

बिहार सरकार के अधिकारी की समाप्ति घोषणा पर राजनीति

Bihar srkar ke adhikari ki smpti ghoshna par rajniti



 बिहार में वित्तीय वर्ष के  आखिरी दिन 31 मार्च को बिहार सरकार के तमाम अधिकारियों ने अपनी अपनी संपत्ति को सार्वजनिक कर दिया है .... जिसको लेकर के भी सियासत जारी है एक और सत्ता पक्ष के लोग इसे भ्रष्टाचार पर जीरो टोलरेंस की नीति बता रहे हैं तो वहीं विपक्ष भ्रष्टाचार को लेकर सरकार पर हमलावर है  राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता में मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि बिहार में जग़ जाहिर है कि क्या हो रहा है करोड़ों करोड़ों रुपए अधिकारियों के यहां मिल रहे हैं और यह संपत्ति घोषणा का नाटक कर रहे हैं



bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp