Join Us On WhatsApp
BISTRO57

रणजी मैच के लिए बिहार टीम की घोषणा,मोईनुल हक़ स्टेडियम में 23 जनवरी से उत्तर प्रदेश की टीम से होगी भिड़ंत..

Bihar team announced for Ranji match, will clash with Uttar

Patna :  राजधानी पटना के  मोईनुल हक़ स्टेडियम में बिहार क्रिकेट टीम रणजी ट्रॉफी के आगामी मैच में उत्तर प्रदेश  के साथ खेलेगी. इसके लिए बिहार टीम की घोषणा कर दी गई है.

उत्तर प्रदेश की टीम सोमवार की देर शाम पटना पहुंच गई है। दोनों ही टीमें  आज 21 और 22 जनवरी को अभ्यास करती नज़र आएंगी, उसके बाद बिहार बनाम उतर प्रदेश का मुकाबला 23 जनवरी से इसी मैदान पर खेला जायेगा।


बिहार टीम ने हाल के सत्र में प्रदर्शन कर अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी के दम पर विपक्षी टीमों को कड़ी चुनौती दी है। कप्तान और कोच का कहना है कि टीम ने रणनीतिक तौर पर अभ्यास किया है और घरेलू मैदान पर शानदार प्रदर्शन करने के लिए तैयार है।  इस मैच के लिए उतर प्रदेश टीम की तरफ से आर्यन जुरेल(कप्तान), शिवम मावी, सौरभ कुमार, प्रियम गर्ग जैसे खिलाड़ियों के अलावा कुछ और भी नामचिन्ह खिलाड़ी खेलते हुए नज़र आ सकते हैं । UP टीम की तरफ से मुख्य कोच के रूप में सुनील जोशी (पूर्व इंडियन प्लेयर ), और डायरेक्ट ज्ञानेंद्र पाण्डेय (पूर्व इंडियन प्लेयर) अपनी टीम के साथ ही पटना पहुंच चुके हैं।

उत्तर प्रदेश की टीम का एयर पोर्ट पर भव्य स्वागत के लिए मौके पर बिहार सरकार की तरफ से उप सचिव नीलेश कुमार, BCA लाइज़नर अधिकारी रूपक कुमार एवं अन्य लोग उपस्थित रहे। 


बिहार टीम भी अपने घरेलू मैदान पर जीत दर्ज करने के लिए उत्साहित और आत्मविश्वास से भरी हुई है। दोनों ही टीमें जीत के लिए पूरी तैयारी के साथ 23 जनवरी को मैदान में उतरेंगी। 

 बिहार टीम की कप्तानी वीर प्रताप सिंह करेंगे जबकि उप कप्तान सकीबुल गनी को बनाया गया है. बिहार की टीम इस प्रकार है -


bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp