Join Us On WhatsApp
BISTRO57

IPL में सबसे तेज शतक लगाने वाले बिहारी वैभव सूर्यवंशी की चौतरफा तारीफ

Bihari Vaibhav Suryavanshi who scored the fastest century in

Patna :-सात चौके और 11 छक्के लगाकर शतक ठोकने वाले राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी बिहार के बेटे वैभव सूर्यवंशी की हर जगह तारीफ हो रही है.
बिहार क्रिकेट संघ (BCA) के अध्यक्ष  राकेश तिवारी ने बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी की प्रशंसा की, जिन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में किसी भारतीय खिलाड़ी द्वारा सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया। BCA अध्यक्ष ने वैभव की पारी को "असाधारण से कम नहीं" बताया।

बताते चलें कि कुछ दिन पहले आईपीएल में सपना साकार करते हुए पदार्पण करने वाले वैभव ने सोमवार को मात्र 35 गेंदों में शतक जड़ दिया। इस पारी में उन्होंने सात चौके और 11 छक्के लगाए और राजस्थान रॉयल्स की आईपीएल प्लेऑफ में पहुँचने की उम्मीदों को जीवंत बनाए रखा।

मैच के बाद BCA अध्यक्ष राकेश तिवारी, जो राजस्थान रॉयल्स के चेयरमैन के साथ स्टेडियम में मौजूद थे, ने वैभव के प्रदर्शन पर अपार गर्व महसूस करते हुए कहा  कि "वैभव ने एक बार फिर बिहार और पूरे देश का नाम रोशन किया है। केवल 14 वर्ष की उम्र में आईपीएल इतिहास में सबसे तेज भारतीय शतक बनाना वास्तव में असाधारण उपलब्धि है। उनकी निडरता, अद्भुत कौशल और उम्र से परे परिपक्वता प्रेरणादायक है," मैं हमेशा से मानता था कि वैभव महानता के लिए बने हैं, और आज उन्होंने उस दिशा में एक और बड़ा कदम बढ़ाया है। यह तो केवल एक असाधारण सफर की शुरुआत है।

ओपनिंग करते हुए वैभव ने यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 166 रनों की साझेदारी की। राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ आईपीएल 2025 के 47वें मुकाबले में 12 ओवर में ही 166 रन बना लिए। 

कुछ दिन पहले ही वैभव आईपीएल में खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने थे।पिछले वर्ष वैभव आईपीएल नीलामी में बिकने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने थे, जब राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 1.1 करोड़ रुपये में खरीदा था। उनके शानदार 2024 सीजन में उन्होंने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों स्तरों पर शानदार प्रदर्शन किया।

वैभव का जन्म 27 मार्च 2011 को बिहार में हुआ था। वह इस वर्ष के आईपीएल में खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी हैं। उन्होंने जनवरी 2024 में मात्र 12 वर्ष और 284 दिनों की उम्र में बिहार के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण किया था।अपने डेब्यू में वैभव ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में बड़ौदा के खिलाफ 42 गेंदों में 71 रनों की प्रभावी पारी खेली थी, जिससे वह लिस्ट-ए क्रिकेट में अर्धशतक लगाने वाले सबसे युवा भारतीय बन गए थे।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वैभव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में 58 गेंदों में शतक लगाकर सबसे तेज युवा टेस्ट शतक का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। इसके अलावा, उन्होंने एसीसी अंडर-19 एशिया कप में भारत को फाइनल तक पहुँचाने में दो महत्वपूर्ण अर्धशतक बनाकर अहम भूमिका निभाई थी।

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp