Breaking :- बड़ी खबर राजधानी पटना से है जहां सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है इस धमकी के बाद सिविल कोर्ट में अपना तफरी की स्थिति बनी हुई है. स्थानीय पीरबहोर थाना की पुलिस के साथ ही पटना पुलिस के सीनियर अधिकारी और ATS की टीम मौके पर पहुंची है.
कोर्ट परिसर में बाहर से एंट्री बंद कर दी गई है और अंदर के लोगों को बाहर निकाला जा रहा है जज एवं वकील को भी बारी-बारी से बाहर निकाला जा रहा है. आसपास के दुकानों को बंद कराया जा रहा है. सिविल कोर्ट के सभी गेट पर सुरक्षाकर्मी तैनात हैं वहीं अंदर जांच पड़ताल चल रही है. ईमेल के जारी यह बम से उडाने ने की धमकी मिली है.
मौके पर पहुंची पटना की टाउन डीएसपी दीक्षा ने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा कि ईमेल के जरिए धमकी दी गई है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. थोड़ी देर में सब कुछ क्लियर हो जाएगा.