Join Us On WhatsApp
BISTRO57

पूर्वी चंपारण में भाई बना कसाई, बहन के साथ उसके प्रेमी को भी मार डाला.. जानें डिटेल..

Brother became a butcher in East Champaran, killed his siste

Motihari :- प्रेमी और प्रेमिका का हथौड़ा से मार का निर्मम हत्या का मामला पूर्वी चंपारण से सामने आया है, और हत्या का आरोप प्रेमिका के भाई पर लगा है जो इस प्रेम प्रसंग से नाराज चल रहा था और चेतावनी देने के बाद इस घटना को अंजाम दिया है.

 डबल मर्डर की यह सनसनीखेज वारदात पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया थाना क्षेत्र के त्रिलोकवा गांव की है. मृतक की पहचान विकास कुमार पासवान और  प्रिया कुमारी के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार रघुनाथपुर पंचायत के रहने वाले मायाशंकर भगत के पुत्र विकास कुमार का दरमाहा पंचायत के त्रिलोकवा गांव के रहने वाले अजय साह की बेटी प्रिया कुमारी के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था. दोनों मोबाइल पर अक्सर बातें किया करते थे.बीती रात विकास चोरी छुपे अपनी प्रेमिका प्रिया से मिलने उसके घर पंहुचा था, जहां लड़की प्रिया के भाई अमन कुमार ने दोनों को एक साथ देख लिया. उसके बाद उसने घर में रखे लोहे के हथौड़ा से दोनों पर हमला कर दिया. वह उन दोनों को तब तक मारता रहा, जबतक दोनों की मौत नहीं हो गई. डबल मर्डर की सूचना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई लोगों के भीड़ मौके पर लग गई वहीं
घटना की जानकारी मिलने के बाद अहले सुबह पुलिस मौके पहुंची और आरोपी अमन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. साथ ही वह हथौड़ा भी बरामद कर लिया, जिससे प्रेमी और प्रेमिका दोनों की हत्या हुई है.
 पुलिस ने घटना की वैज्ञानिक जांच के लिए एफएसएल की टीम को बुलाया है.

मृतक विकास की मां चिंता देवी ने प्रेम प्रसंग की बात को स्वीकार किया है और कहां है की लड़की और मेरा बेटा अक्सर फोन पर बात करते थे. उन्होंने दोनों को समझाया था कि दोनों अलग-अलग जाति के हैं. इसलिए दोनों की शादी नहीं हो सकती पर लड़की शादी करने के लिए लगातार दवा बन रही थी. बीती रात लड़की ने फोन करके उनके बेटे को बुलाया था कि परिवार वाले बुला रहे हैं. जब मेरा बेटा वहां गया तो परिवार वालों ने मेरे बेटे के साथ ही लड़की के लिए हत्या कर दी.इस संबंध में चकिया डीएसपी सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात त्रिलोकवा गांव के अमन कुमार द्वारा प्रेम प्रसंग के मामले को लेकर अपने घर में आए विकास कुमार और अपनी बहन प्रिया कुमारी की हथौड़ा से मारकर हत्या कर देने की सूचना मिली. सूचना मिलने पर तत्काल केसरिया पुलिस मौके पर पहुंची और प्रेमी प्रेमिका दोनों का शव बरामद कर लिया. मौके से अमन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया  है, अब मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.


bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp