Gaya :- बहन की शादी से कुछ घंटे पहले ही भाई की मौत हो गई, इसके बाद शादी की खुशी मातम में बदल गई.
यह मामला गया जिले से जुड़ा है. मृतक का नाम रंजीत कुमार है. मिली जानकारी के अनुसार रंजीत के बहन की शादी शनिवार को थी. बारात आने से पहले रंजीत अपनी नानी के घर से कुछ सामान लेकर दो दोस्तों के साथ बाइक से वापस लौट रहा था, तभी मानपुर-फतेहपुर मार्ग के टनकुप्पा क्षेत्र में हाईवा ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, इसके बाद रंजीत हाइवा गाड़ी के चक्के के नीचे आ गया जिससे उसकी मौत हो गई, वहीं उसके दो दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया, शादी की खुशी मातम और चित्कार में बदल गई. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है, और फरार हाईवा ड्राईवर की तलाश कर रही है.