Join Us On WhatsApp
BISTRO57

CM नीतीश ने कार्यकर्ताओं से चुनाव में जुटने का किया आह्वान..

CM Nitish called upon the workers to unite in the elections

Patna :-  मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार ने अपने कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव में जीत के लिए जुट जाने का आह्वान किया है. उन्होंने एक बार फिर से स्पष्ट किया है कि जिनके साथ अभी हम हैं उनके साथ आगे चुनाव लड़ेंगे और जीत दर्ज करेंगे, यह बातें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पार्टी कार्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में बिहार जदयू विधि प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित अधिवक्ता समागम का दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन करते हुए कही है.

 मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सभी लोगों का मैं हार्दिक अभिनंदन करता हूँ। बहुत खुशी की बात है कि हाल ही में जदयू विधि प्रकोष्ठ का गठन किया गया है। मुझे पूरा विश्वास है कि विधि प्रकोष्ठ के अधिवक्ता साथी पार्टी को मजबूती प्रदान करेंगे। आप सब न्याय के साथ विकास के सरकार के संकल्प को जमीन पर क्रियान्वित करने में सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि आगामी बिहार विधान सभा चुनाव में पूरी मजबूती के साथ पार्टी को जीत दिलाने में आप लोग अपना पूरा योगदान देंगे। आप सबसे आग्रह है कि पूरी ताकत से एकजुट होकर काम करें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमलोगों ने समाज के सभी वर्गों एवं राज्य के सभी क्षेत्रों के विकास के लिये काम किया है। महिलाओं के उत्थान के लिये काफी कार्य किया गया है। हम शुरू से एन०डी०ए० के साथ रहे हैं, बीच में हम उधर चले गये थे लेकिन अब कहीं नहीं जायेंगे, एन०डी०ए० के साथ ही रहेंगे। हमलोग एन०डी०ए० के सभी साथी एकजुट होकर बिहार विधान सभा चुनाव लड़ेंगे।

इस अवसर पर जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष  संजय कुमार झा, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री  विजय कुमार चौधरी, ऊर्जा सह योजना एवं विकास मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव, ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी, शिक्षा मंत्री  सुनील कुमार, विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, विधान पार्षद ललन सर्राफ, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, पूर्व मंत्री  श्याम रजक, जदयू विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ० आनंद कुमार सहित सभी जिलों से आये हुये बड़ी संख्या में अधिवक्तागण एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp