Join Us On WhatsApp
BISTRO57

सदन में भड़के CM नीतीश, राबड़ी देवी को भी नहीं छोड़ा..

CM Nitish got angry in the House, did not even spare Rabri D

Patna :- बिहार के मुख्यमंत्री आज विधानसभा और विधान परिषद में गरम हो गए.उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी पर भी भड़ास निकली.

बिहार विधान परिषद में  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद की महिला एमएलसी उर्मिला ठाकुर के बीच जोरदार नोकझोंक हुई. मुख्यमंत्री नीतीश की टिप्पणी के बाद सदन में जोरदार हंगामा हुआ.

दरअसल राजद की MlC उर्मिला ठाकुर ने हाई स्कूल से जुड़ा सवाल किया था . इस दौरान नीतीश कुमार ने अपनी जगह पर बैठे-बैठे आपत्ति जताई तो उर्मिला ठाकुर ने इसका विरोध किया. इस विरोध से नाराज सीएम नीतीश ने उर्मिला ठाकुर को सदन में सुनाना शुरू कर दिया. उन्होंने कहा कि आरजेडी सरकार ने शिक्षा के लिए क्या किया?  पहले महिलाएं कहां पढ़ती थी? प्राथमिक शिक्षा में कुछ पढ़ती थी उसके बाद महिला नहीं पढ़ती थी. राबड़ी देवी की ओर इशारा करते हुए नीतीश ने कहा, इनके हसबैंड जेल गए तब राबड़ी को सीएम बनाया. इन्होंने महिलाओं के लिया अब तक क्या किया. महिलाओं के लिए सभी काम हमारी सरकार ने किया.सीएम की इस टिप्पणियों के बाद आरजेडी और जदयू एमएलसी के बीच जोरदार नोंकझोंक हुई. बाद में सभापति अवधेश नारायण सिंह ने सदस्यों को शांत कराया.


वहीं महिला हिंसा के खिलाफ विधानसभा में विपक्षी विधायकों के वेल आकर हंगामा करने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भड़क गए.उन्होंने कहा कि जब भी कोई घटना होती है तो हम तुरंत अपने अधिकारियों को कहते हैं कि चाहे राज्य का मामला हो या बाहर का वहां के डीएम से बात कीजिये. इसलिए फालतू बातों को लेकर ऐसा मत कीजिये. जो भी गड़बड़ करेगा उस पर एक्शन होगा. उन्होंने कहा कि आपसे हम हाथ जोड़कर प्रार्थना करते हैं बैठिये और सदन का संचालन में सहयोग करें. 



bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp