Join Us On WhatsApp
BISTRO57

CM नीतीश के बेटे निशांत ने राजनीति में एंट्री पर बनाया सस्पेंस, जानें क्या कहा..

CM Nitish's son Nishant created suspense over his entry into

Patna :- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत खुद राजनीति में एंट्री के सवाल से कन्नी काट जा रहे हैं पर 2025 के चुनाव में अपने पिताजी के फिर से मुख्यमंत्री  बनने का दावा कर रहे हैं.

 निशांत कुमार आज एक बार फिर से मीडिया कर्मियों के सामने आए.उन्होंने कहा कि हम आप लोगों से अपील करता हूं कि एनडीए की सरकार को बनाएं पिताजी के नेतृत्व में सरकार बनेगी.केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार आए थे और उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे सीएम नीतीश ही CM फेस रहेंगे सम्राट चौधरी ने भी कहा कि 15-15 साल हमारे साथ रहे और वही CM फेस होंगे.

तेजस्वी यादव के द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तबीयत खराब होने के बयान पर निशांत कुमार ने कहा पिताजी पूरी तरीके से ठीक है.100% पिताजी स्वस्थ हैं. किसी के कहने से कुछ नहीं होता है. जनता सब देख रही है जनता फैसला लेगी कि चुनाव 25 का विधानसभा में कौन जीतेगा 

एनडीए के द्वारा लगातार यह नारा लगाया जा रहा है कि एनडीए इस बार 225 सीटे जीतेगी इस पर निशांत कुमार ने कहा बिहार की जनता से अपील है कि 2010 में जितनी सीटे NDA ने जीता था,उससे अधिक सीटे से जिताएं.

विपक्ष के द्वारा यह सवाल खड़ा किए जाने पर की चुनाव के बाद मुख्यमंत्री का फेस सीएम नीतीश नहीं होंगे इस पर निशांत कुमार ने कहा अभी-अभी गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सीएम फेस हमारे पिताजी ही होंगे सम्राट चौधरी ने भी कहा कि हमारे पिताजी सीएम फेस होंगे.


bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp