Join Us On WhatsApp
BISTRO57

चुम दरांग के लिए सीएम पेमा खांडू ने की वोट की अपील, कहा- 'मुझे खुशी है...'

CM Pema Khandu appealed to vote for Chum Darang, said- 'I am

'बिग बॉस 18' जैसे-जैसे अपने फिनाले की ओर बढ़ रहा है वैसे-वैसे फैंस के बीच बेतावी बढ़ती ही जा रही है. हाल ही में टिकट टू फिनाले के लिए टास्क दिया गया था. टास्क को लेकर ऐसी स्थिती उत्पन्न हो गई कि विवियन और चुम दोनों ने टिकट टू फिनाले लेने से मना कर दिया. जिसके बाद आखिरकार उसे रद्द कर दिया गया. 19 जनवरी को बिग बॉस का ग्रैंड फिनाले होने वाला है. ऐसे में चुम दरांग के लिए अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने खुद वोट की अपील की. चुम दरांग को मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने भरपूर समर्थन दिया और जिस तरह से वह खेल रही हैं, उसे लेकर खुशी भी जाहिर की.    

बता दें कि, चुम दरांग जिस तरह से सलमान खान के शो 'बिग बॉस 18' में खेल रही हैं, उनसे हर कोई प्राभावित है. टिकट टू फिनाले टास्क में भले वह हार गई हों लेकिन जनता का दिल लगातार जीत रही हैं. ऐसे में अब तो उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री पेमा खांडू से भी सपोर्ट हासिल कर लिया है. दरअसल, चुम के इंस्टाग्राम अकाउंट ने मुख्यमंत्री की पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसमें लिखा था, 'मुझे यह जानकर खुशी हुई कि अरुणाचल प्रदेश के पासीघाट की बेटी चुम दरंग रियलिटी शो बिग बॉस 18 के टॉप 9 में पहुंच गई है. उसके साथ अपनी एकजुटता दिखाएं और चुम को वोट देना न भूलें.' 

इसके साथ ही उम्मीद भी जताई गई कि, 'मुझे उम्मीद है कि वह विनर बनेगी और आने वाले सालों में कई उपलब्धियां हासिल करेगी. चुम दरांग को मेरी शुभकामनाएं.' बता दें कि, इसके बाद चुम के पेज से मुख्यमंत्री को धन्यवाद भी कहा गया. लिखा गया कि, 'अरुणाचल प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री पेमा खांडू सर, हम चुम दरांग के लिए आपके समर्थन के लिए आपका आभार व्यक्त करते हैं. बिग बॉस में उसकी जर्नी ने पूरे उत्तर भारत को गौरान्वित किया है.' इधर, यूजर्स ने भी कमेंट सेक्शन में चुम पर गर्व महसूस किया. ताबड़तोड़ कई तरह के कमेंट्स भी किए जा रहे हैं.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp