Join Us On WhatsApp
BISTRO57

UP विधानसभा अध्यक्ष का ओएसडी बनकर किया फोन,मोहनिया थाना की पुलिस ने की कार्रवाई

Called posing as UP Assembly Speaker's OSD, police of Mohani

Kaimur :-हैलो मैं उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष का ओएसडी बोल रहा हूं,मुझे लखनऊ जाना है बिना पैसा दिए टोल पार करा दीजिए, पर जांच के बाद ये कॉल फर्जी पाया गया और पुलिस ने कार्रवाई की है.

दरअसल कैमूर जिले के मोहनिया थाने के थानाध्यक्ष प्रियेश प्रियदर्शी के सरकारी मोबाइल पर 9555414009 नम्बर से कॉल आया. ट्रूकॉलर पर  माननीय अध्यक्ष विधानसभा उत्तर प्रदेश भारत दिखा रहा था.कॉल करके बताया गया कि मै विधानसभा अध्यक्ष उत्तर प्रदेश का ओ०एस०डी० यादवेन्द्र कुमार पाण्डेय बोल रहा हूँ.मुझे लखनउ जाना है और मैं अभी मोहनियां टोल प्लाजा पर हूँ.मूझे मोहनियां टोल प्लाजा बिना किसी शुल्क दिये हुए पार करा दिजिए तथा बताये कि उनके वाहन ब्लैक कलर की XUV कार DL8CBC2211 है.जिसके सूचना पर थानध्यक्ष द्वारा स्वम टोल प्लाजा पार पहुंच टोल पार कराने की बात कही गई.जब थानध्यक्ष टोल पार पहुचे तो कार सवार तीनो युवक वहा से निकल गए थे जिसे देख पुलिस पीछा करते हुए दुर्गावती के पास पहुंच.उक्त नंबर के कार को देख पुलिस द्वारा टर्च की रौशनी में रूकने का इशारा किया.कार रुकने के बाद पुलिस द्वारा विधान सभा अध्यक्ष के ओ०एस०डी० बताने वाला व्यक्ति यादवेन्द्र कुमार पाण्डेय से पुछताछ किया गया तो काफी टाल मटोल के बाद इनके द्वारा बताया कि मैं ओ०एस०डी० नही हूँ. मेरे द्वारा झूठ बोला गया था.जिसे देखते हुए कार में सवार तीनो व्यक्ति को कार ले साथ थाना लाया गया.जिस मामले को लेकर मोहनिया थाना के एसआई  आनंद कुमार द्वारा मोहनिया थाना में विधानसभा अध्यक्ष उ०प्र० के ओ०एस०डी० अपने आप को बताकर प्रतिरूपण कर छल करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराया गया हैं

गिरफ्तार आरोपियों में यादवेन्द्र कुमार पाण्डेय, पे० सत्येन्द्र कुमार पाण्डेय, सा० कैथी शंकरपुर, थान देवगॉव,जिला आजमगढ यूपी, दीपक कुमार चौरसिया,पे० पप्पू चौरसिया, एवं  नन्दन चौबे, पे० अमरनाथ चौबे, दोनो सा० सरेंजा थाना राजपुर, जिला बक्सर के निवासी हैं।
कैमूर से प्रमोद की रिपोर्ट 

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp