Join Us On WhatsApp
BISTRO57

IPL की 6 टीमों के कप्तान का ऐलान, 21 मार्च से होगा सीजन का आगाज !

Captains of 6 IPL teams announced, season will start from Ma

21 मार्च 2025 से IPL का आगाज होने जा रहा है. यानि कि अब से बस 2 महीने ही शेष रह गए हैं. ऐसे में बता दें कि, आईपीएल की 6 टीमों ने अपने कप्तान की ऐलान कर दिया है. जबकि 4 टीमों को लेकर सस्पेंस कायम है. श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स का कप्तान घोषित कर दिया गया है. याद दिला दें कि श्रेयस को पंजाब ने मेगा ऑक्शन में 26.75 करोड़ रुपये देकर खरीदा था. इसी के साथ वो आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए थे. खैर, पंजाब से पहले भी कई टीम अपने-अपने कप्तान का नाम घोषित कर चुकी हैं.

जिन टीमों ने अपने कप्तान फाइनल कर लिए हैं, वे कुछ इस प्रकार है... 

गुजरात टाइटंस - शुभमन गिल (16.50 करोड़)

SRH - पैट कमिंस (18 करोड़)

राजस्थान रॉयल्स - संजू सैमसन (18 करोड़)

पंजाब किंग्स - श्रेयस अय्यर (26.75 करोड़

CSK - ऋतुराज गायकवाड़ (18 करोड़)

मुंबई इंडियंस - हार्दिक पांड्या (16.35 करोड़)

खबर की माने तो, मुंबई इंडियंस ने अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी करते हुए बताया था कि, हार्दिक पांड्या ही अगले सीजन MI के कप्तान बने रहेंगे. वहीं ऋतुराज गायकवाड़ IPL 2024 के सफल परीक्षण के बाद CSK के कप्तान होंगे, पैट कमिंस लगातार दूसरे सीजन SRH को फाइनल तक का सफर तय करवाना चाहेंगे. गुजरात टाइटंस का प्रदर्शन चाहे पिछले सीजन निराशाजनक रहा, लेकिन टीम ने एक बार फिर शुभमन गिल पर भरोसा दिखाया है. वहीं अब तक IPL 2025 के लिए अपने कप्तान का एलान कर चुकी छठी और आखिरी टीम राजस्थान रॉयल्स है, जिसकी कमान संजू सैमसन के हाथों में होगी. वहीं, RCB, लखनऊ सुपर जायंट्स, दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स कब तक अपने कप्तान का ऐलान करती है, यह देखने वाली बात होगी.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp