Join Us On WhatsApp
BISTRO57

दूल्हा बन गए सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के कंटेस्टेंट राजीव अदातिया, शेयर किया वीडियो

Celebrity MasterChef contestant Rajeev Adatia became a groom

सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के कंटेस्टेंट राजीव अदातिया इन दिनों सुर्खियो में बने हुए हैं. ऐसे में उनके द्वारा एक वीडियो शेयर किया गया, जिसमें वह दूल्हा बने हुए दिख रहे हैं. रोशल मीडिया पर भी राजीव काफी एक्टिव रहते हैं. वो अपने शो के बारे में फैंस को जानकारी भी देते रहते हैं. तो वहीं, अब राजीव दूल्हा बन गए हैं. जिसमें वो बहुत क्यूट लग रहे हैं और डांस करते नजर आ रहे हैं. राजीव का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

खास बात यह भी है कि, राजीव ने आरती सिंह के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को देखकर फैंस खूब हंस रहे हैं. उन्हें राजीव और आरती का ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है. इसे हजारों लोग देख चुके हैं. वीडियो में राजीव अदातिया और आरती सिंह तनु वेड्स मनु के गाने घणी बावरी पर डांस करते नजर आ रहे हैं. दोनों ने माधवन और कंगना के लुक को कॉपी किया हुआ है. राजीव भी खूब मस्ती करते नजर आ रहे हैं.

वहीं, राजीव ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, तनु वेड्स मनु. लेसन. कभी शादी मत करना. दिन को हाई नोट पर खत्म करते हैं. शादी की वीडियो 30 फरवरी को आ रहा है. इसी वजह से मैं शादी नहीं कर रहा हूं. राजीव के इस वीडियो पर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. कई फैंस हंसने वाली इमोजी पोस्ट कर रहे हैं तो वहीं इस वीडियो को हजारों लोग लाइक कर चुके हैं. राजीव इन दिनों सेलिब्रिटी मास्टरशेफ में कुकिंग करते नजर आ रहे हैं. उनकी डिशेज के जजेस दीवाने हो चुके हैं. 

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp