Join Us On WhatsApp
BISTRO57

विक्की कौशल की 'छावा' पर रिलीज होने से पहले फिर चली सेंसर बोर्ड की कैंची

Censor Board's scissors again on Vicky Kaushal's 'Chhaava' b

एक्टर विक्की कौशल की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'छावा' का इंतजार लोग बड़े ही बेसब्री से कर रहे हैं. 14 फरवरी को यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो जाएगी. इस मूवी में विक्की के साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आएंगी. लोग फिल्म देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. लेकिन, इसी बीच मेकर्स के लिए एक बुरी खबर है. सेंसर बोर्ड ने एक बार फिर फिल्म पर कैंची चला दी है. सेंसर बोर्ड ने कुछ डायलॉग्स और सीन्स को बदलने के साथ कुछ शब्दों को म्यूट करने की रिक्वेस्ट की है.

जानकारी मुताबिक, बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक ‘हरा*****’शब्द को म्यूट करने के लिए कहा है. इसके अलावा 'मुगल सल्तनत का जहर' डायलॉग को 'उस समय, कई शासक और सल्तनत खुद को जिंदा रखने की कोशिश कर रहे थे.' चेंज करने के लिए कहा गया है. 'खून तो आखिर मुगलों का ही है' को बदलकर 'खून तो है औरंग का ही' में बदलने के लिए कहा गया है. बता दें कि, ट्रेलर रिलीज के बाद भी इसे लेकर बवाल हुआ था. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मेकर्स को ये सलाह दी थी कि वह इतिहास से किसी भी तरह की छेड़छाड़ न करें.साथ ही सीन में छत्रपति संभाजी महाराज राज्याभिषेक के बाद रानी येसूबाई के साथ डांस कर रहे हैं. जिसे हटाने की मांग की गई थी. इसके अलावा सीबीएफसी वेबसाइट के अनुसार, छावा को ऑफिशियल तौर पर 1 फरवरी, 2025 को सर्टिफाइड किया गया था. फिल्म को 'यूए 16+' रेटिंग दी गई है और इसका सर्टिफाइड रनटाइम 161 मिनट और 50 सेकंड है, जो 2 घंटे, 41 मिनट और 50 सेकंड के बराबर है.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp