Join Us On WhatsApp
BISTRO57

झारखंड मे केंद्र सरकार की योजनाओं को इंट्री लेने से पहले पास करनी होगी झारखंड मंत्रालय की परीक्षा

Central government schemes will have to pass a test before e

राँची : झारखंड की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने अधिकारियों को सप्ताह में दो दिन फील्ड विजिट करने का निर्देश दिया है। यह कदम योजनाओं की जमीनी हकीकत जानने और उन्हें बेहतर बनाने के लिए उठाया गया है। मंत्री ने कहा कि बंद कमरों में बैठने के बजाय अधिकारियों को ग्रामीण इलाकों में जाकर समस्याओं का समाधान करना चाहिए। मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने अधिकारियों से सुझावों को खुले दिल से अपनाने और ग्रामीण विकास को प्राथमिकता देने पर जोर दिया। विभागीय बैठक में बजट और योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने पर भी चर्चा की गई, फील्ड विजिट अनिवार्य: अधिकारी सप्ताह में दो दिन योजनाओं की स्थिति का जायजा लेने के लिए क्षेत्र का दौरा करेंगे।

ग्रामीण हाट-बाजार का विकास: जर्जर हाट-बाजारों को सुधारने के लिए राशि खर्च की जाएगी।

योजना कैलेंडर जारी: ब्लॉक स्तर पर योजनाओं की जानकारी के लिए कैलेंडर तैयार होगा ताकि लाभार्थियों तक सही जानकारी पहुंचे।

केंद्र सरकार की योजनाओं की समीक्षा:केंद्र की योजनाओं को पहले विभागीय समीक्षा के बाद ही लागू किया जाएगा।

पशु बाजार का विस्तार: ग्रामीण इलाकों में पशु खरीद-बिक्री के लिए विशेष बाजार स्थापित किए जाएंगे।

कोल्ड स्टोरेज पर ध्यान: नए कोल्ड स्टोरेज बनाने के बजाय पुराने स्टोरेज को सक्रिय किया जाएगा।

ग्रामीण स्तर पर बाजारों का विकास कर किसानों के उत्पाद को बढ़ावा दिया जाने की बात समीक्षा बैठक में की गयी, साथ ही मेधा डेयरी के प्रमोशन को प्राथमिकता दी जाएगी, आलू की खेती के लिए स्टोरेज और प्रोसेसिंग यूनिट पर उद्योग विभाग के साथ मिलकर काम होगा। किसानों को खरीफ और रबी फसलों में संतुलन बनाने की दिशा में प्रोत्साहित किया जाएगा। इस पर विशेष जोरे देने की बात कही गयी।

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp