Join Us On WhatsApp
BISTRO57

चंद्रबाबू नायडू ने नीतीश कुमार रेड्डी के लिए खोल दिया खजाना, 25 लाख के मिले चेक

Chandrababu Naidu opened treasury for Nitish Kumar Reddy, re

उभरता सितारा के रूप में भारतीय क्रिकेट टीम के नीतीश कुमार रेड्डी की छवि दिख रही है. ऑस्ट्रेलिया में नीतीश कुमार रेड्डी ने जिस तरह से दमदार पारी खेली, उसकी तारीफ आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू भी कर रहे हैं. बता दें कि, मेलबर्न में टेस्ट मैच के दौरान नीतीश कुमार रेड्डी ने शतकीय पारी खेली, जिसके बाद हर कोई हैरान तो है ही लेकिन साथ में नीतीश कुमार रेड्डी की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. ऐसे में अब जब वे भारत पहुंचे हैं तो उनके गृह राज्य में उनका भव्य स्वागत किया गया.

इसी क्रम में हाल ही में नीतीश कुमार रेड्डी ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू से मुलाकात की. इस दौरान उन्हें सम्मान सहित 25 लाख रुपए का चेक दिया गया. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया के युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी ने अपने शानदार खेल से खूब प्रभावित किया. नीतीश ने टीम इंडिया के लिए पांच मैचों में 298 रन बनाने के साथ-साथ पांच विकेट भी अपने नाम किए. वहीं, मेलबर्न टेस्ट में उनके द्वारा लगाया गया उनका शतक बहुत ही दमदार था. बता दें कि, मुख्यमंत्री ने अपने सोशल मीडिया पर हैंडल पर इस मुलाकात की तस्वीरों को शेयर किया है.

वहीं, इस मुलाकात के दौरान सीएम चंद्रबाबू नायडू ने नीतीश कुमार रेड्डी को 25 लाख का चेक प्रदान किया. इसके साथ ही सीएम ने देश और राज्य का नाम रोशन करने वाले इस युवा क्रिकेटर को सम्मानित भी किया. बता दें कि, सीएम चंद्रबाबू नायडू से इस मुलाकात के दौरान नीतीश कुमार रेड्डी के पिता भी उनके साथ मौजूद थे. याद दिला दें कि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट मैच में जब नीतीश कुमार ने शतक लगाया था तो वह स्टेडियम में मैच देखते हुए भावुक हो गए थे.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp