Join Us On WhatsApp
BISTRO57

जहानाबाद में इलाज के दौरान मरीज की मौत के बाद बवाल..

Chaos after the death of a patient during treatment in Jehan

Jahanabad :- इलाज के दौरान जहानाबाद के निजी क्लीनिक में एक मरीज की मौत के बाद जमकर हंगामा हुआ, परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर क्लीनिक में जमकर तोड़फोड़ की, इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से हंगामा को शांत कराया.

यह घटना जहानाबाद जिले के टेहटा थाना क्षेत्र के इमलिया मोड़ के समीप की है.मृत मरीज की पहचान गंगासागर गांव निवासी ब्रह्मदेव यादव के रूप में की गई है।घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि मृतक के पैर में जख्म था, जिसका इलाज कराने पास के एक निजी क्लिनिक संचालक डॉ विमल वर्मा से कराने आए थे,यहां डॉ विमल द्वारा मरीज का ऑपरेशन कर इंजेक्शन लगाया गया।इंजेक्शन लगाने के बाद उनकी तबीयत और बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई।वहीं मौत होते ही परिजन भड़क गए और उनके निजी क्लिनिक और मार्केट में तोड़फोड़ कर आगजनी कर दिया।बीच बचाव करने आए  मकान मालिक की भी लोगों ने जमकर पिटाई कर दी।वहीं, घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है,घायल मकान मालिक ने बताया कि एक मरीज इलाज कराने आए थे,जहां मरीज ठीक नहीं हुआ, तो उसे डॉक्टर ने रेफर कर दिया।उनका टेहटा में मौत हुआ या क्या हुआ वे नहीं जानते हैं,बाद में परिजनों ने यहां आकर तोड़फोड़ करते हुए क्लिनिक में आग लगा दिया।विरोध करने पर वे लोग मारपीट करने लगे, इस घटना में मकान मालिक का सर फट गया।

इधर घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच गई,मामला नियंत्रित न होता देख बड़ी संख्या में जिले से पुलिस बल को बुलाया गया।घटनास्थल पर एसडीओ और एसडीपीओ के पहुंचने पर काफी मशक्कत के बाद लोगों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।वहीं,पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है,इस संबंध में पुलिस अधिकारी ने बताया कि गंगासागर गांव का एक वृद्ध मरीज इलाज के लिए निजी क्लिनिक में आया था,जहां से उसे रेफर कर दिया गया. यहां से ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।घटना से नाराज परिजनों ने क्लिनिक में आकर तोड़फोड़ करते हुए उसे आग के हवाले कर दिया।घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और किसी तरह लोगों को समझा-बुझाकर हालात को नियंत्रित किया गया,फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और पुलिस घटनास्थल पर कैंप कर रही है।


 जहानाबाद से पवन की रिपोर्ट

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp