Join Us On WhatsApp
BISTRO57

बस कंडक्टर की हत्या के बाद औरंगाबाद में बवाल..

Chaos in Aurangabad after the murder of a bus conductor.

Aurangabad - बस कंडक्टर की लाठी डंडे से पीट कर बेरहमी से हत्या कर दी गई है जिसके बाद बवाल मचा हुआ है.
यह घटना औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के कुशहा गांव के पास की है। मृतक की पहचान मदनपुर थाना के सढ़ैल गांव निवासी मंजय कुमार सिंह के रूप में की गई है। घटना का कारण बस रोकने को लेकर कुछ युवकों से विवाद होना बताया जा रहा है। घटना के बाद आक्रोशितों ने एनएच-19 पर आगजनी कर विरोध प्रदर्शन किया और हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की। इस दौरान एनएच-19 करीब साढ़े तीन घंटे तक जाम रहा और पुलिस द्वारा अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन दिए जाने के बाद जाम हटाया गया।
मृतक के परिजन विजय कुमार ने बताया कि मंजय पिछले कई साल से औरंगाबाद से धनबाद जाने वाली एक निजी बस में कंडक्टर का काम करता था। वह रविवार को भी बस के साथ धनबाद जा रहा था। इसी दौरान गाड़ी के कुशहा गांव के पास पहुंचते ही 10-12 लड़कों ने सड़क पर वाहन के सामने आकर चालक को बस रोकने पर मजबूर कर दिया। बस के रूकते ही लड़कों ने कंडक्टर को वाहन से खींच कर उतार लिया और सभी मिलकर उसे लाठी-डंडे से बेरहमी से पीटने लगे। इसी दौरान उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि परिजन उसे घायल समझते हुए इलाज के लिए लेकर औरंगाबाद सदर अस्पताल आए जहां डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। 

वही कंडक्टर की मौत की सूचना मिलने ही उसके गांव सढ़ैल के लोग एवं अन्य परिजन आक्रोशित हो उठे। आक्रोशितों ने मौके पर ही एनएच-19 को जाम कर सड़क पर आगजनी की। जाम से एनएच पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। सड़क पर यातायात ठप हो गया। वाहनों में सवार यात्री परेशान होने लगे। इस बीच  घटना की जानकारी मिलते ही औरंगाबाद के सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी(एसडीपीओ)-2 अमित कुमार, मदनपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार, सलैया थानाध्यक्ष रंजन कुमार एवं देव थाना के एसआई सूरज कुमार दल बल मौके पर पहुंचे। पुलिस अधिकारियों ने आक्रोशितों को समझा-बुझा कर जाम हटवाने का प्रयास किया लेकिन आक्रोशित हमलावर युवकों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। काफी मशक्कत के बाद पुलिस हमलावरों की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन देकर जाम हटवाने में कामयाब हो सकी। इस दौरान करीब साढ़े तीन घंटे तक सड़क जाम रहा।
जाम हटाए जाने के बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने की कार्रवाई में जुटी है। पुलिस के मुताबिक हत्या का कारण अभी स्पष्ट नही हो पाया है। वही परिजन भाड़ा को लेकर कंडक्टर से बहस होने के बाद हत्या की आशंका जता रहे हैं। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में लगी है। मृतक की दो पुत्री एवं एक पुत्र है। घटना के बाद दोनों का रो रोकर बुरा हाल है। परिजनों में हाहाकार मचा है। उनके गांव में मातम पसरा है।


औरंगाबाद से गणेश की रिपोर्ट

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp