Join Us On WhatsApp
BISTRO57

हनुमान जयंती की शोभा यात्रा के दौरान नेपाल के बीरगंज में बवाल..

Chaos in Birgunj, Nepal during Hanuman Jayanti procession.

Desk:-नेपाल के बीरगंज में हनुमान जयंती की शोभायात्रा के दौरान बवाल हो गया. छपकैया में एक विशेष समुदाय के युवकों द्वारा छत से की गई पथराव की घटना ने तनाव पैदा  हो गया. इस घटना में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिनमें शोभायात्रा में शामिल युवक और सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी शामिल हैं। 

घायलों का इलाज नारायणी अस्पताल में चल रहा है।गुस्साई भीड़ ने एक बाइक में आग लगा दी, जिससे स्थिति और अधिक तनावपूर्ण हो गई। पुलिस ने हालात को नियंत्रित करने के लिए पानी की बौछार की और भीड़ को तितर-बितर किया। घटना के बाद बीरगंज में तनाव बना हुआ है और रक्सौल बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और अगले आदेश तक कर्फ्यू लगा दिया गया है।हनुमान जयंती एक महत्वपूर्ण हिंदू त्योहार है, जो भगवान हनुमान के जन्म का जश्न मनाया है। यह त्योहार भारत और नेपाल में बहुत ही उत्साह और भक्ति के साथ मनाया जाता है। हनुमान जयंती के दौरान शोभायात्राएं निकालना एक आम परंपरा भी है, लेकिन शोभायात्रा में इस बार बवाल हो गया है.

 प्रशांत की रिपोर्ट

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp