Join Us On WhatsApp
BISTRO57

बारात में खेसारी लाल का गाना नहीं बजाने पर छपरा में बवाल, चले ईंट-पत्थर..

Chaos in Chhapra when Khesari Lal's song was not played in t

Chapra -सारण के छपरा में एक शादी समारोह के दौरान  खेसारी लाल यादव का गाना नहीं बजाने पर भारी बवाल हो गया। कुछ लोगों ने बारातियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा और जमकर तोड़फोड़ की। दूल्हे की कार समेत अन्य गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए गए। इस घटना में करीब आधा दर्जन से ज्यादा बाराती जख्मी हो गए। उन्हें छपरा सदर अस्पताल में ले जाकर इलाज कराया गया। यह घटना शुक्रवार को भगवान बाजार थाना इलाके के अजायबगंज मोहल्ले में हुई।

 मिली जानकारी के अनुसार आरा के पुराना पुलिस लाइन एमपी बाग इलाके से चंद्रशेखर चौधरी के बेटे की बारात छपरा के अजायबगंज मोहल्ले में शंकर दयाल चौधरी के घर आई थी। रात में करीब 11 बजे खेसारी लाल यादव का गाना नहीं बजाने पर मोहल्ले वासियों की बारातियों से कहासुनी हो गई।इसके बाद अजायबगंज मोहल्ले के रहने वाले करीब 50 से अधिक लोगों ने बारातियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटना शुरू कर दिया। वहां कई गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दी। उपद्रवी ईंट और पत्थर भी बरसाने लगे। इस घटना में गंभीर रूप से तीन लोग जख्मी हो गए, जबकि कुछ अन्य को हल्की चोटें आईं। 

घटना की सूचना मिलने पर जब बारातियों ने भगवान बाजार थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह को दी तो उन्होंने तत्काल पुलिस पेट्रोलिंग गाड़ी भेजी। इसके बाद किसी तरह से बारातियों ने राहत की सांस ली।

घटना को लेकर दूल्हे के पिता ने पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने 50 से ज्यादा लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इनमें कुछ को नामजद भी किया गया है। इस घटना की पुष्टि भगवान बाजार थाना प्रभारी सुभाष कुमार सिंह  ने की है।उन्होंने बताया की आरा से आई बारात में मारपीट की घटना हुई है और कई लोग हल्के रूप से  जख्मी हुए हैं।

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp