एक बार फिर चेन्नई सुपर किंग्स को मुंह की खानी पड़ी. दरअसल, राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें सीएसके को 6 रनों से हार का सामना करना पड़ा. एक तरफ जहां इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स को पहली जीत मिली तो वहीं दूसरी ओर चेन्नई सुपर किंग्स को लगातार दूसरी बार हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में सीएसके की इस हार के बाद के बाद फैंस की नजरें प्वाइंट्स टेबल पर टिकी है.
अब राजस्थान रॉयल्स प्वॉइंट्स टेबल में नौवें नंबर पर पहुंच गई है. रजत पाटीदार की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर बरकरार है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के 2 मैचों में 4 प्वॉइंट्स हैं. तो वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के बाद दिल्ली कैपिटल्स दूसरे नंबर पर है. दिल्ली कैपिटल्स के भी 2 मैचों में 4 प्वॉइंट्स हैं. इसके बाद क्रमशः लखनऊ सुपर जायंट्स, गुजरात जायंट्स, पंजाब किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स का नंबर है.
दरअसल, इन टीमों के बराबर 2-2 प्वॉइंट्स हैं, लेकिन नेट रन रेट के आधार पर टीमें प्वॉइंट्स टेबल में आगे-पीछे हैं. हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस को सीजन की पहली जीत का इंतजार है. अब तक मुंबई इंडियंस को दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.