Join Us On WhatsApp
BISTRO57

चुम दरांग को ऑफर हुई थी 'द फैमिली मैन 3', प्रोजेक्ट ठुकराने की आई वजह

Chum Darang was offered 'The Family Man 3', this is the reas

'बिग बॉस 18' की मोस्ट पॉपुलर कंटेस्टेंट चुम दरांग घर से बाहर निकलने के बाद चर्चे में बनीं हुई है. ऐसे में उन्होंने अब एक बड़ा खुलासा कर दिया है. चुम दरांग ने बताया कि, मनोज बाजपेयी की सीरीज 'द फैमिली मैन 3' उन्हें ऑफर हुई थी, लेकिन उन्होंने ठुकरा दी. इस दौरान उन्होंने एक्ट्रेस ने इसकी वजह भी बताई है. साथ ही चुम दरांग ने कहा कि, उन्हें उम्मीद है कि भविष्य में उन्हें ऐसे और प्रोजेक्ट मिलेंगे. चुम दरांग ने 'स्मॉल टॉक विद कोको' नाम के पॉडकास्ट में दिए इंटरव्यू में 'द फैमिली मैन 3' क्विट करने की वजह बताई. चुम ने कहा कि, उन्होंने यह शो 'बिग बॉस' की वजह से छोड़ा था. उन्हें लगा था कि वह सलमान खान के शो में ज्यादा समय तक नहीं टिक पाएंगी.

जानकारी के मुताबिक, चुम दरांग ने कहा कि, 'हां, मैं 'फैमिली मैन 3' में थी, लेकिन मैंने इसे 'बिग बॉस' के लिए छोड़ दिया. मुझे वास्तव में लगा कि मैं 'बिग बॉस' में ज्यादा समय तक टिक नहीं पाऊंगी. मैं जानता हूं कि अंदर सर्वाइव करने के लिए बहुत कुछ करना पड़ता है और जर्नी आसान नहीं होगी.' चुम दरांग ने आगे कहा कि, 'मुझे लोगों के साथ खुलकर बात करने में भी समय लगता है और वास्तव में ऐसा ही हुआ. पर जब ओपन अप हुआ, तो अच्छे से हुआ. पहले मुझे लगा कि मैं दोनों प्रोजेक्ट्स कर पाऊंगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. कोई बात नहीं, उम्मीद है फ्यूचर में ऐसे और प्रोजेक्ट्स मिलेंगे.'

इस दौरान चुम दरांग ने यह भी कहा कि, 'पहले लगा कि मैं सिर्फ 3 हफ्ते ही बिग बॉस के घर में टिक पाऊंगी. तीन हफ्तों के बाद लगा कि एक महीना टिक जाऊंगी, और फिर ऐसा करते-करते 2 महीने, फिर तीन महीने बीत गए. मुझे लगा कि अब 100 दिन तो पूरे करने ही हैं. ऐसा करके फिनाले तक हम पहुंच गया.' इससे पहले चुम दरांग ने भारती सिंह के पॉडकास्ट में बताया था कि, उन्हें 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में कैसे रोल मिला था. चुम ने बताया था कि वह दिल्ली में दादी के पास थीं, जिनके घुटने में दर्द था. घर में कोई और नहीं था, तो दादी ने उनका ऑडिशन वीडियो रिकॉर्ड किया था. मेकर्स को उनका ऑडिशन पसंद आया. किसी ने उन्हें फोन किया और कहा कि मैं भंसाली के ऑफिस से बोल रहा हूं. इस तर चुम दरांग को 'गंगूबाई काठियावाड़ी' मिल गई.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp