Join Us On WhatsApp
BISTRO57

सीएम के बेटे निशांत का बड़ा बयान

Cm ke bete nishant ka bda byan



मुख्यमंत्री के बेटे निशांत का बयान 


अपनी माँ मंजू कुमारी सिन्हा के जयंती पर दिया बयान 


मेरी मां का जन्म तिथि है वह हमारे बीच नहीं है इस बात का दुख है 


वह जहां भी रहे खुशी से रहे उनका आशीर्वाद मेरे पर बना रहे, यही कामना करता हूं


प्रधानमंत्री मोदी ने सीएम नीतीश को लाडला मुख्यमंत्री बताया इस पर निशांत का बयान


गठबंधन है तो बोलेंगे ही अच्छा है


राज्य के सारे युवाओं को और उम्र के हर तबके के लोगों को आवाहन करते हैं कि वोट करें 


हमारे पिता ने विकास किया है पिछली बार आप लोगों ने 43 सीट दे दिया उसके बाद भी विकास का क्रम जारी रखा 


इस बार थोड़ा सीट बढ़ाना मांगता है ताकि आगे भी पिताजी विकास जारी रखें


अपने पार्टी के भी कार्यकर्ताओं को भी मैं आह्वान करता हूं कि जाइए जन-जन तक उन्होंने 19 सालों में काम किया है उसको जन-जन तक पहुंचाएं


 जनता को मालूम होना चाहिए ना कि क्या हुआ है उसमें कमी नहीं होनी चाहिए


एनडीए भी और हमारे जदयू भी घोषित करें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बने उन्होंने बहुत विकास किया है 


 जो भी कहेंगे जनता के दरबार में चलते हैं वो बताएंगे क्या करना है जनता देखेगी कौन क्या करेगा



bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp