Join Us On WhatsApp
BISTRO57

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक राम का बयान

Congress prdesh adhyksh ashok ram ka byan



 प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष से जब पूछा गया कि क्या तेजस्वी यादव इंडिया गठबंधन के चेहरा होंगे उन्होंने घूमते हुए जवाब दे दिया कि पहले एनडीए से चेहरा पूछ कर लिए तब बताएंगे.



 बिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश राम ने नीतीश कुमार चिराग पासवान पर जमकर हमला बोला



 प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने  वक्फ बिल लोकसभा में पास होने पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि यह अल्पसंख्यकों के खिलाफ है और उन्होंने कहा कि आज अपने आप को धर्मनिरपेक्ष कहे जाने वाले नीतीश कुमार चिराग पासवान से पूछिए कि उन्होंने अल्पसंख्यकों का वोट लिया और उनके पीठ में उन्होंने छुरा घोप  दिया



 राजेश राम से पूछा गया कि कितने सीटों पर चुनाव लड़ेंगे उन्होंने कहा कि हम संगठन का काम कर रहे हैं और संगठन के काम करने के साथ इंडिया गठबंधन के बैनर पर चुनाव भी लड़ेंगे और सीट बढ़ाने के साथ-साथ हम लोग सरकार भी बनाएंगे 


 उनसे पूछा गया कि क्या तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री के चेहरे होंगे उन्होंने कहा कि यह अब एनडीए के लोगों से पूछिए कि उनका चेहरा कौन होगा उनसे जाकर के पूछे तब हम लोग बताएंगे 



bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp