Join Us On WhatsApp
BISTRO57

सेमीफाइनल पर टिकी क्रिकेट फैंस की नजरें, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन...

Cricket fans' eyes are set on the semi-finals, this could be

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय खिलाड़ियों की ओर से दमदार पारियां खेली जा रही है. ऐसे में भारत की टीम अब सेमीफाइनल में पहुंच गई है. जहां भारतीय खिलाड़ी की भिड़ंत ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों से होगी. मंगलवार को दोनों टीमें दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भिड़ेंगी. ऐसे में प्लेइंग इलेवन पर हर किसी की निगाहें टिकी हुई है. याद दिला दें कि, रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने अपने तीनों ग्रुप स्टेज मैच जीते. भारतीय टीम ने बांग्लादेश के अलावा पाकिस्तान और न्यूजीलैंड को हराया.

ऐसे में अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्लेइंग इलेवन क्या होगी, यह सवाल उठाया जा रहा है. क्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में हर्षित राणा की वापसी होगी ? या वरुण चक्रवर्ती खेलेंगे ? बहरहाल, इस पर संशय बरकरार है, लेकिन कई पूर्व क्रिकेटरों का मानना है कि भारत को अपनी प्लेइंग इलेवन में हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती दोनों के साथ उतरना चाहिए. वहीं, मोहम्मद शमी को आराम दिया जा सकता है. हालांकि, यह देखना मजेदार होगा कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट का फैसला क्या होता है ? इसके अलावा भारतीय बैटिंग ऑर्डर में बदलाव के आसार बेहद कम हैं.

इधर, एक हिंदी न्यूज चैनल की माने तो, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक बार फिर रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं. इसके बाद विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा नजर आ सकते हैं. इस तरह भारतीय टीम में अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा जैसे ऑलराउंडर्स होंगे. जबकि कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती स्पेशलिस्ट स्पिनर के तौर पर खेलेंगे. अगर भारतीय टीम का यह कॉम्बिनेशन रहता है तो मोहम्मद शमी और हार्दिक पांड्या तेज गेंदबाज की भूमिका में नजर आ सकते हैं.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp