Join Us On WhatsApp
BISTRO57

बटलर के छक्के पर फिदा हुए क्रिकेट फैंस, दमदार शॉट की चर्चा हर तरफ

Cricket fans were impressed by Butler's six, the powerful sh

पिछले दिन इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच दमदार टी20 सीरीज का दूसरा का मुकाबला खेला गया. इंग्लैंड के वनडे और टी20 टीम के कप्तान जोस बटलर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के साथ वापसी की है. याद हो कि, इसी साल जून में खेले गए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के बाद बटलर चोटिल हो गए थे और इसी चोट के चलते लंबे समय तक क्रिकेट के मैदान से दूर रहे. लेकिन, 9 नवंबर को उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज के साथ कमबैक किया और जब मैच खेला, तो पहले मैच में वह बिना खाता खोले ही आउट हो गए. लेकिन, दूसरे मैच में उनका अलग ही अंदाज देखने के लिए मिला. 

इस सीरीज के दूसरे मैच में उन्होंने दमदार बैटिंग की. बटलर ने 45 गेंदों पर 83 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और टीम को जीत दिलाई. बटलर ने इस पारी के दौरान आठ चौके और छह छक्के लगाए, जिसमें से एक छक्का तो 115 मीटर लंबा था. गुणाकेश मोटी की गेंद पर बटलर ने यह दमदार शॉट लगाया. बता दें कि, आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन में बटलर उतरने वाले हैं क्योंकि राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें रिटेन नहीं किया है. बटलर की इस पारी ने कई फ्रेंचाइजी टीमों की आंखों में चमक ला दी होगी. बटलर जिस भी टीम में जाएंगे, उसकी किस्मत चमक जाएगी, क्योंकि राजस्थान रॉयल्स के लिए भी वह कई यादगार पारी खेल चुके हैं.

बता दें कि, वेस्टइंडीज को सीरीज के पहले मैच में आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा था, वहीं दूसरे मैच में इंग्लैंड ने सात विकेट से जीत दर्ज की. सीरीज में इंग्लैंड 2-0 से बढ़त बना ली है. सीरीज का तीसरा मैच 14 नवंबर को खेला जाना है. इधर, मैच की बात करें तो, वेस्टइंडीज ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 158 रन बनाए. कप्तान रोवमैन पॉवेल ने 41 गेंदों पर 43 रनों की पारी खेली. इंग्लैंड की ओर सेलियाम लिविंगस्टोन, साकिब महमूद और डैन मूसले ने दो-दो विकेट चटकाए. 14.5 ओवर में इंग्लैंड ने महज तीन विकेट गंवाकर 161 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. बटलर के अलावा विल जैक्स ने 38 रनों की पारी खेली.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp