Join Us On WhatsApp
BISTRO57

पटना के मनेर में लूटपाट के दौरान कारोबारी को अपराधियों ने मारी गोली..

Criminals shot a businessman during a robbery in Maner, Patn

Danapur:- पटना के मनेर थाना क्षेत्र में लूटपाट के दौरान अपराधियों ने कार सवार कारोबारी को गोली दी, जिसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस थाने में जुटी है.
मिली जानकारी के अनुसार उसरी-छितनावां रोड पर बदमाशों ने कार सवार कारोबारी निशांत कुमार को लूटपाट के प्रयास के दौरान गोली मार दी। गोली कारोबारी के हाथ में लगी है। हालांकि, निशांत ने सूझबूझ दिखाते हुए रुपयों से भरा बैग बचा लिया।घायल कारोबारी को सगुना मोड़ स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
निशांत कुमार मनेर थाना क्षेत्र के दोस्तनगर निवासी मनोज कुमार के पुत्र हैं और चोकर व आटा का थोक कारोबार करते हैं। रविवार को वह शिवाला इलाके से पैसे की वसूली कर तीन अन्य लोगों के साथ कार से घर लौट रहे थे, तभी यह घटना हुई.
कार चालक विनय ने बताया कि जब वे मनेर के छितनावां के पास पहुंचे, तभी बाइक पर सवार 8-9 बदमाशों ने उनकी कार को घेर लिया। हथियार लहराते हुए बदमाशों ने रुपये से भरा बैग छीनने की कोशिश की। विरोध करने पर बदमाशों ने निशांत को गोली मार दी।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और बदमाशों की पहचान के प्रयास जारी हैं।इस मामले में मनेर थाना अध्यक्ष प्रदीप कुमार ने बताया कि नौबतपुर से मनेर आने के दौरान अपराधियों ने उनकी गाड़ी को घेर लिया और उनके बैग छीनने लगे इस दौरान अपराधियों ने गोली चलाई और गोली उनके बाह में लगी है.अपराधियों की संख्या 8 से 9 बताई जा रही है फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है और उनके ड्राइवर और साथी से पूछताछ की जा रही है

 दानापुर से पशुपति की रिपोर्ट

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp