Join Us On WhatsApp
BISTRO57

सुपौल में बाइक लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने युवक को मारी गोली..

Criminals shot a youth in Supaul for resisting bike robbery

Supaul :- लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने  बाइक सवार को गोली मार दी, यह घटना सुपौल जिले की है.घटना से इलाके में दहशत का आलम है, वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

 मिली जानकारी के अनुसार यह घटना सुपौल जिले के  पीपरा थाना क्षेत्र के दीना पट्टी में रेल ब्रिज के समीप NH 327 ई पर घटी है। गोली लगने से घायल बाइक सवार की हालत गंभीर है, जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.घायल युवक दुबियाही का रहने वाला है। जो सुपौल से अपने घर पीपरा के दुबियाही लौट रहा था इसी दौरान दीना पट्टी के समीप अपराधियों ने उसे गोली मार दिया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बाइक लूट का विरोध करने पर अपराधी ने बाइक सवार को गोली मार दी है।फिलहाल पीपरा पुलिस मौके पर पहुंच घटना की जांच शुरू कर दी है।

 सुपौल से अमरेश कुमार की रिपोर्ट 

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp