Join Us On WhatsApp
BISTRO57

सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर यूट्यूब के जरिए ठगी करने वाला गिरफ्तार..

Cyber ​​criminal arrested for cheating people in the name of

Desk:- सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर ऑनलाइन क्लास के जरिए ठगी करने वाले यूट्यूबर के खिलाफ कार्रवाई हुई है. झारखंड की कोडरमा पुलिस ने यह कार्रवाई की है.

इस सम्बन्ध में कोडरमा एसपी अनुदीप सिंह ने बताया कि गिरफ्तार साइबर अपराधी मुकेश यादव कोडरमा थाना क्षेत्र के लोकाई का रहने वाला है.यूट्यूब के जारिए डिफेंस की तैयारी के बहाने युवक को झांसे में लेकर ठगी करता था. उन्हें फर्जी सर्टिफिकेट देकर नौकरी का झांसा देकर ठगी किया करता था. तिलैया थाना क्षेत्र के पानी टंकी रोड में किराए के मकान में रहकर यूट्यूब पर एक चैनल के माध्यम से बच्चों को डिफेंस की तैयारी के लिए क्लास चला रहा था.जब बच्चों के सर्टिफिकेट की जांच की जाती थी तो वह फर्जी पाया जाता था और बच्चे नौकरी से हाथ धो बैठते थे. उसने अलग-अलग राज्यों के 120 से ज्यादा युवाओं को अपनी ठगी का शिकार बनाया है.

 सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मुकेश कुमार को गिरफ्तार किया है.गिरफ्तार आरोपी के पास से पुलिस ने लैपटॉप, मोबाइल और फर्जी सर्टिफिकेट समेत अन्य सामान बरामद किए हैं.




bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp