Join Us On WhatsApp
BISTRO57

ASI संतोष सिंह हत्याकांड में DIG राकेश कुमार का एक्शन, थानेदार समेत 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड...

DIG Rakesh Kumar's action, 4 policemen including SHO suspend

Munger :- ASI संतोष सिंह की हत्या मामले में मुंगेर के डीआईजी राकेश कुमार ने पुलिस कर्मियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है.मुफस्सिल के थानाध्यक्ष चंदन कुमार सहित चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है.

इस सम्बन्ध में DIG राकेश कुमार ने कहा कि नंदलालपुर गांव से उपद्रव करने की सूचना लगातार मिल रही थी. बावजूद थानाध्यक्ष इसके प्रति लापरवाह बने रहे, और ASI संतोष सिंह अपराधियों के  निशाने पर आ गए. इस कारण से थानेदार को निलंबित कर दिया गया है.

वहीं डीआइजी के निर्देश पर जिले ke एसपी सैयद इमरान मसूद ने मुफस्सिल थाना में उस समय ओडी ड्यूटी में तैनात महिला पुलिस पदाधिकारी, डायल 112- के चालक एवं एक सिपाही को भी तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. क्योंकि उनके साथ गयी पुलिसकर्मी ने उनको बचाने का प्रयास नहीं किया. जबकि ओडी ड्यूटी में तैनात महिला पुलिस पदाधिकारी ने घायल सौरभ की शिकायत पर कार्रवाई नहीं की.

मुंगेर से मनीष की रिपोर्ट


bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp