Patna :- बिहार के मुख्य सचिव और डीजीपी से ज्यादा अमीर पटना के डीएम और एसएसपी हैं, इसका खुलासा सरकारी अधिकारियों द्वारा घोषित की गई संपत्तियों का विवरण है.
बताते चलें कि सरकार के सभी अधिकारियों को हर साल अपनी संपत्ति घोषित करने का प्रावधान है. इस प्रावधान के तहत बिहार सरकार के मुख्य सचिव, डीजीपी, मुख्यमंत्री के सचिव, पटना के डीएम और एसएसपी समेत अन्य IAS और IPS अधिकारियों ने अपने संपत्ति की घोषणा की है, जबकि कई अधिकारियों ने अभी भी सार्वजनिक रूप से अपनी संपत्ति की घोषणा नहीं की है. घोषणा के अनुसार बिहार के मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा के पास चल संपत्ति 79.78 लाख, अचल संपत्ति 2 करोड़ और 520 ग्राम सोना एवं 2 किलो चांदी है, जबकि बिहार के डीजीपी विनय कुमार के पास 45.33 लाख चल संपत्ति है. बिहटा में 3224 वर्ग फीट का प्लॉट है, पुलिस कॉलोनी में घर है, जबकि उनके पास कैश नहीं है. यह दोनों बिहार के सबसे सर्वोच्च पद पर पदस्थापित सीनियर आईएएस और आईपीएस हैं.
वहीं उनके कनिष्ठ अधिकारी पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह की चल संपत्ति 80.21 लाख अचल संपत्ति 95 लाख और पटना में फ्लैट यूपी में तीन एकड़ पुश्तैनी जमीन है, जबकि पटना के एसएसपी अवकाश कुमार के चल संपत्ति 1.92 करोड़ अचल संपत्ति 29.37 लाख बेटा पालीगंज में पत्नी के नाम पर और दानापुर में अपने नाम पर जमीन है.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खास माने जाने वाले प्रधान सचिव और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ की चल संपत्ति 79.51 लाख अचल संपत्ति 2.25 करोड़ और यह अपने पास पिस्टल भी रखते हैं.मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि की चल संपत्ति 1.78 करोड़ कुल संपत्ति 2.64 करोड़ और इन पर 33 लाख का कर्ज है, जबकि मुख्यमंत्री के दूसरे सचिव अनुपम कुमार की चल संपत्ति 98.50 लाख अचल संपत्ति 2.57 करोड़ कुल संपत्ति 3.5 करोड़ बेंगलुरु में प्लॉट और तीन फ्लैट है.