Join Us On WhatsApp
BISTRO57

फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन करने आए DY. CM सम्राट चौधरी ने जमुई वासियो को दिया बड़ा तोहफा..

DY. CM Samrat Chaudhary gave a big gift to the players of Ja

Jamui :-ऑल इंडिया गुलाब रावत मेमोरियल फुटबाल टूर्नामेंट का का आयोजन जमुई के गिद्धौर के कुमार सुरेंद्र सिंह स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है. इस टूर्नामेंट का उद्घाटन बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी द्वारा फीता काट और फुटबॉल को किक लगाकर किया गया।

इस मौके सिकंदरा विधायक प्रफुल्ल मांझी, विधान पार्षद संजय प्रसाद, पूर्व मंत्री सह वर्तमान झाझा विधायक दामोदर रावत मौजूद थे। इस मौके पर जदयू प्रदेश युवा नेता राजीव रावत द्वारा उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को चांदी का मुकुट देकर उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।मौके पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी द्वारा प्रसिद्ध समाजसेवी दिवंगत गुलाब रावत के तैल चित्र  तस्वीर पर पुष्पांजलि कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी।

 इस अवसर पर  समारोह को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण स्तर पर खेल क्षेत्र एवं युवा प्रतिभावान खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए ग्रामीण इलाके में खेल मैदान का निर्माण कर रही है, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में छिपे युवाओं के खेल प्रतिभा को निखारा जा सके।उन्होंने अपने संबोधन में गिद्धौर के कुमार सुरेंद्र सिंह स्टेडियम खेल मैदान को आधुनिक बनाने को ले 25 करोड़ रुपये तक कि राशि देने की बात कही वहीं कार्य योजना को ले जिलाधिकारी जमुई को इस दिशा में आवश्यक कार्यवाही करने की मौके पर बात कही।उन्होंने गिद्धौर जैसे ग्रामीण इलाके में इस ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट के आयोजन करने को ले पूर्व मंत्री सह वर्तमन झाझा विधायक दामोदर रावत का आभार प्रकट किया एवं फुटबाल खेल को संरक्षित करने के लिए उन्हें साधुवाद दिया।

बताते चलें कि इस ऑल इंडिया फूटबाल टूर्नामेंट में  पहला उदघाटन मैच बी वाई एम ए  वाराणसी बनाम यूथ एकेडमी बीरगंज नेपाल के बीच खेला गया.


जमुई से धनंजय की रिपोर्ट

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp