Join Us On WhatsApp
BISTRO57

DY. CM सम्राट चौधरी ने 3.17 लाख करोड़ का बजट किया पेश, नई घोषणाएं भी की..

DY. CM Samrat Chaudhary presented a budget of 3.17 lakh cror

Patna :- बिहार विधानसभा में वित्तीय वर्ष का बजट वित्त मंत्री सम्राट चौधरी द्वारा पेश किया जा रहा है यह बजट 3.17 लाख करोड़ का है.

 बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि इस साल का बजट पिछले साल से 38000 करोड़ अधिक है. बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार लगातार राज्य को आगे ले जाने का काम कर रही है. सम्राट चौधरी ने बजट पेश करने के दौरान कई नई घोषणाएं भी की.

 बजट में आर्थिक सेवा में 25262 करोड रुपए का प्रस्ताव किया गया है वहीं बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए 1000 करोड रुपए तक किए गए हैं.

 इस बजट के प्रमुख बिंदु इस प्रकार हैं-

  

.महिलाओं के लिए ब्लू बस सेवा शुरू की जाएगी जिसमें सिर्फ महिला यात्री ही सफर करेंगी. इसमें ड्राइवर और कंडक्टर भी महिला ही होगी.

. महिला पुलिसकर्मियों के लिए सरकार किराए पर मकान लेकर अवसान की सुविधा उपलब्ध करायेगी.

. सभी निबंधन कार्यालय को पेपर लेस किया जाएगा. ऑनलाइन सुविधा भी होगी.

. सभी प्रखंड में आउटडोर स्टेडियम खोला जाएगा

. बेगूसराय में कैंसर केयर सोसायटी की स्थापना होगी

. बिहार खाद्य प्रसंस्करण नीति 2025 लाई जाएगी

. बिहार प्लास्टिक सी निर्माण नीति लागू होगी

. पटना में महिला हाथ शुरू किया जाएगा.

. सरकार एमएसपी पर अरहर मूंग और उड़द दाल की भी खरीद करेगी 




bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp