Join Us On WhatsApp
BISTRO57

DY. CM विजय सिन्हा ने लखीसराय में राष्ट्रीय युवा महोत्सव का किया उद्घाटन

DY. CM Vijay Sinha inaugurated the National Youth Festival i

Lakhisarai - दो दिवसीय राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आयोजन लखीसराय में किया जा रहा है. इस कार्यक्रम का भव्य उद्घाटन बिहार के डिप्टी सीएम सह कला संस्कृति मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने किया. इस अवसर पर कला संस्कृति विभाग की विशेष सचिव सीमा त्रिपाठी एवं लखीसराय डीएम मिथलेश मिश्र और SP समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.


 संग्रहालय ऑडिटोरियम में आयोजित युवा महोत्सव में 700 से अधिक प्रतिभागी शामिल हुए। युवा महोत्सव में गीत, संगीत, नृत्य और कला की अलग -अलग विधाओं में प्रतिभागियों ने मंच पर हुए कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाई एवं अपनी कला का प्रदर्शन किया। इससे पहले सुबह में प्रभातफेरी के साथ युवा महोत्सव का आगाज किया गया। जिसमें डीएम ने लोगों को सामाजिक सरोकारों से जुड़ा संकल्प दिलाया। 


इस मौके पर डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा यह महोत्सव न केवल सांस्कृतिक विविधता का प्रतीक है, बल्कि युवा सृजनात्मकता का अद्भुत उदाहरण भी प्रस्तुत करता है। उन्होंने कहा कि भारत की युवा शक्ति दुनिया की 65 प्रतिशत जनसंख्या का प्रतिनिधित्व करती है, जो आने वाले वर्षों में भारत को विश्वगुरु बनाने में सहायक होगी।

डीएम मिथलेश मिश्र ने बताया कि इस महोत्सव में नृत्य, संगीत,  कला और साहित्यिक गतिविधियों से संबंधित विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। यह महोत्सव छात्रों को अपनी रचनात्मकता प्रदर्शित करने का एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करता है।


bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp