Join Us On WhatsApp
BISTRO57

पटना के दानापुर और फुलवारी शरीफ में दो लापता व्यक्ति का मिला डेड बॉडी, गुस्से में परिजन..

Dead bodies of two missing persons found in Danapur and Phul

Danapur :- बड़ी खबर पटना के दानापुर और फुलवारी शरीफ से है, जहां दो व्यक्ति की हत्या की गई है. चार दिनों से लपता दानापुर के सिकंदरपुर निवासी संजय कुमार का सड़ा गला शव जमसौत बधार में मिला है, वहीं फुलवारी शरीफ के पेंटर का भी शव कुरकुरी बधार मिला है जिसका चेहरा जला हुआ और पैर काटा हुआ है। 

फुलवारी शरीफ के कुरकुरी इलाके में लापता युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान ग्यारस नगर निवासी शाहिद के रूप में हुई है, जो पेशे से पेंटर था। शाहिद 17 अप्रैल से लापता था, और परिजनों ने 19 अप्रैल को फुलवारी शरीफ थाना में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

शव मिलने की सूचना मिलते ही फुलवारी शरीफ डीएसपी सुशील कुमार मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।परिजनों ने शाहिद की हत्या की आशंका जताई है। उनका कहना है कि शाहिद 17 तारीख को काम करने के लिए घर से निकला था और वापस नहीं आया थी 19 तारीख को थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी अब उसका शव मिला चेहरा जला है और पैर काट हुआ है। किसी से रंजिश भी नहीं था, ऐसे में उसकी संदिग्ध हालात में मौत कई सवाल खड़े कर रही है। पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।


वहीं दूसरी तरफ दानापुर के शाहपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर मुसहरी से चार दिन पहले गायब संजय कुमार का शव जमशौत बाधार में मिला है शव सड़े गले हालत में मिला है। पुलिस दोनों मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है, जिसके बाद मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो सकेगा। 

दानापुर से पशुपति की रिपोर्ट

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp