Join Us On WhatsApp
BISTRO57

मुंबई इंडियंस के लिए दुविधा, ईशान किशन को लेकर क्या लगाए जा रहे कयास ?

Dilemma for Mumbai Indians, what are the speculations being

IPL 2025 के शुरूआत की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, फैंस और भी ज्यादा एक्साइटेड हो रहे हैं. इसी क्रम में बात करें, मेगा ऑक्शन की तो, मेगा ऑक्शन से पहले हर किसी की नजरें इस पर टिकी थी कि मुंबई इंडियंस किन खिलाड़ियों को रिटेन करती है और किन्हें रिलीज. दरअसल, पिछले सीजन हार्दिक पांड्या की टीम में वापसी के बाद मुंबई के खेमे में मनमुटाव की खबरें थीं. कुछ रिपोर्ट्स आईं थीं कि, रोहित शर्मा जैसा सीनियर खिलाड़ी भी टीम का साथ छोड़ सकता है. लेकिन, जैसे ही एमआई ने अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट से पर्दा उठाया तो हर कोई हैरान रह गया. 

दरअसल, मुंबई जसप्रीत बुमराह, सूर्य कुमार यादव और रोहित शर्मा जैसे अपने मुख्य खिलाड़ियों को साथ बनाए रखने में कामयाब रही और कुल 5 खिलाड़ियों को रिटेन करते हुए टीम ने 120 में से 75 करोड़ रुपए खर्च कर दिए. हालांकि, टीम की मुश्किलें अभी भी कम नहीं हुई है. ईशान किशन भी मुंबई इंडियंस के मुख्य खिलाड़ियों में से एक रहे हैं, लेकिन, एमआई ने उन्हें रिलीज कर दिया है. एमआई के फैंस कयास लगा रहे हैं कि, फ्रेंचाइजी RTM का इस्तेमाल कर उन्हें वापस अपने स्क्वॉड में शामिल कर लेगी, लेकिन ऐसा संभव नहीं है.

दरअसल, आईपीएल नियम के अनुसार मुंबई इंडियंस के पास जो RTM शेष है वह उसे ईशान किशन पर इस्तेमाल नहीं कर सकती. ऐसा क्यों ? वह भी हम बताते हैं... बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 के रिटेशन से पहले नियम जारी किए थे, जिसमें फ्रेंचाइजियों को अधिकतम 6 खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति थी. इन 6 में से अधिकतम 5 कैप्ड तो 2 अनकैप्ड खिलाड़ी हो सकते हैं. वहीं, बात मुंबई इंडियंस की करें तो, एमआई ने जो 5 खिलाड़ी रिटेन किए हैं वो इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके हैं. ऐसे में उनके पास जो RTM बचा है उसे वह अनकैप्ड खिलाड़ी पर ही इस्तेमाल कर सकते हैं. इस वजह से एमआई ईशान किशन पर RTM का इस्तेमाल नहीं कर पाएगी.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp