Join Us On WhatsApp
BISTRO57

पत्नी की मौत से दुखी पति ने उठाया आत्मघाती कदम, अपने चार बच्चों को दूध में जहर मिलाकर पिला दिया..

Disheartened by the death of his wife, the husband committed

Ara :- पत्नी की मौत से परेशान पति ने खुद के साथ अपने चार बच्चों की जीवन लीला खत्म करने की कोशिश की. दिल को झकझोड़ने वाला मामला बिहार के भोजपुर जिले की है जहां पिता ने अपने बच्चों को दूध में जहर मिलाकर दे दिया जिसकी वजह से तीन बच्चों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है, बताते चलें कि इन बच्चों की मां की 1 साल पहले ही मौत हो चुकी थी, और अब उनके सगे पिता ने ही उनकी जान ले ली.

 पूरा मामला भोजपुर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र की है. यहां के अरविंद कुमार पर अपने बच्चों को दूध में जहर मिलाने का आरोप लगा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि अरविंद के पत्नी की मौत करीब 1 साल पहले हो गई थी उसके बाद अरविंद को ही अपने चार बच्चों की देखरेख पढ़ने पर रही थी. वे इलेक्ट्रॉनिक की दुकान चलाते थे लेकिन वह मानसिक रूप से काफी तनाव में रहते थे. अस्पताल में भर्ती अरविंद के एकमात्र बच्चे बेटे आदर्श ने बताया कि मां की मौत आठ में ना पहले बीमारी की वजह से हो गई थी उसके बाद पिताजी परेशान रहते थे. मंगलवार को पिताजी ने हम चारों भाई बहनों को पूरी बनाकर खिलाया था उसके बाद हम सभी को एक-एक गिलास दूध पीने को दिया, उसके बाद उन्होंने भी एक गिलास दूध पी लिया. दूध पीते ही हम लोग को उल्टी होने लगी और पेट में जोर से दर्द करने लगा घर पर कोई नहीं था. हम लोग अपने कमरे में छटपटा रहे थे, तभी चचेरा भाई आया और हम लोग को लेकर अस्पताल पहुंचा हमारी 5 साल की छोटी बहन पलक कुमारी के घर पर ही मौत हो गई  थी, जबकि 7 साल के टोने और तेरे साल की दीदी नंदिनी की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई. उनके पिताजी की भी स्थिति गंभीर है और इलाज चल रहा है.


bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp